जापान, जर्मनी और इजरायल में नौकरी का मौका, बांदा जिले के युवा ऐसे करें जल्द आवेदन

admin

IIT कानपुर से करें एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में BTech, इतनी रैंक पर मिलेगा दाखिला

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:January 22, 2025, 21:03 ISTJob vacancy for foreign: विदेशों में नौकरी करना कई युवाओं का सपना होता है. अगर आप भी उनमें से एक हैं और उत्तर प्रदेश के…विदेश में नौकरी पाने का मौका बांदा: यूपी के बांदा जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब उन्हें विदेशों में नौकरी करने का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है. अगर आप भी बेरोजगार हैं और रोजगार की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. आपको केवल कुछ आसान प्रक्रिया के तहत आवेदन करना होगा और आप भी विदेश में नौकरी पा सकते हैं.

रोजगार संगम पोर्टल से मिलेगा रोजगार का मौकासहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी वकील अहमद ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार की तरफ से रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) को विकसित किया गया है. इस पोर्टल के जरिए युवाओं के लिए जर्मनी, जापान और इजरायल जैसे देशों में नर्स, केयर टेकर और डिलिवरी बॉय जैसे विभिन्न पदों पर नौकरी पाने का अवसर उपलब्ध होगा. रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 तक है. विदेशों में नौकरी का सपना देखने वाले युवा आवेदन कर नौकरी पा सकते हैं.

इन जगहों पर मिलेगी नौकरीवकील अहमद ने बताया कि जर्मनी, जापान और इजरायल सरकार से करार के बाद यह अवसर प्राप्त हुआ है. इन देशों में सहायक नर्स, केयर टेकर और डिलीवरी बॉय जैसे विभिन्न पदों पर नौकरी करने का मौका मिलेगा, लेकिन इन पदों के लिए कुछ आवश्यक शर्तें भी रखी गई हैं. उम्मीदवारों को अंग्रेजी के साथ-साथ संबंधित देश की भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए. इसके साथ ही कम से कम एक साल का कामकाजी अनुभव होना भी जरूरी है.

नौकरी के लिए आवेदन की शर्तेंजर्मनी में नर्सिंग के 250 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को नर्सिंग डिप्लोमा या बीएससी नर्सिंग, जीएनएम की डिग्री और एक साल का अनुभव होना जरूरी है. इस पद पर काम करने वाले कर्मचारियों को सप्ताह में पांच दिन काम करना होगा और प्रतिदिन आठ घंटे काम करना होगा. आवेदन के लिए आयु सीमा 24 से 40 वर्ष के बीच रखी गई है.

जापान में केयर टेकर और डिलीवरी बॉयजापान में केयर टेकर और डिलीवरी बॉय के पदों के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए एक साल का अनुभव जरूरी है. उम्मीदवारों की आयु 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा इजरायल में 5,000 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसमें 90 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इसके लिए आयु सीमा 25 से 45 वर्ष के बीच है.

ऐसे करें आवेदनआवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर लॉगिन करना होगा और अपनी जानकारी भरनी होगी. पोर्टल पर आवेदन के लिए पूरी जानकारी उपलब्ध है और आवेदन की प्रक्रिया भी बेहद आसान है. अगर आपको आवेदन के दौरान किसी प्रकार की परेशानी आती है तो आप बांदा के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.
Location :Banda,Uttar PradeshFirst Published :January 22, 2025, 21:03 ISThomeuttar-pradeshजापान, जर्मनी और इजरायल में नौकरी का मौका, बांदा के युवा ऐसे करें जल्द आवेदन

Source link