जानना चाहते हैं मुरादाबाद का इतिहास, यहां फ्री मिलेगी बेहतरीन जानकारी

admin

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कमिश्नर ने मंडलीय गजेटियर खंड दो का लोकार्पण किया. गजेटियर खंड दो में मुरादाबाद मंडल की सांस्कृतिक धरोहरों को समेटा गया है. इस मंडल का इतिहास, प्रमुख स्थान, धार्मिक स्थल, लोक कला, पर्व और कला को आसानी से समझा जा सकता है. प्रदेश के पहले मंडलीय गजेटियर का लोकार्पणा अक्टूबर 2023 में हुआ था. गजेटियर के विमोचन के साथ ही खंड दो की भी घोषणा की गई थी. अब गजेटियर जनसामान्य के लिए भी उपलब्ध होगा.कमिश्नर ने की गजेटियर 2 की लॉन्चिंगमुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेज कुमार सिंह ने बताया कि मुरादाबाद के गजेटियर 2 की लॉन्चिंग माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा की जा चुकी है. जिसे आज पब्लिक के बीच में उतारा गया है. यह अब से ऑनलाइन  मुरादाबाद स्मार्ट सिटी के पास उपलब्ध रहेगा. उन्हें कहा कि इसे डिफरेंट बुक स्टोर और मांगने वाले अन्य लोगों तक भी पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. इससे यह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक प्रसारित होगा.यह मुरादाबाद गजेटियर का खंड 2 है. खंड एक पहले से ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इसका भी आज मूल्य तय करते हुए इसे प्लेटफार्म पर डाल दिया जाएगा. गजेटियर के पार्ट 2 में मुरादाबाद के सांस्कृतिक पहलुओं को दर्शाया गया है. उन्होंने कहा कि इस गजेटियर में मुरादाबाद मंडल का जो भी इतिहास है उसकी जो भी प्रमाणिक जानकारी मिल पाई है वह इसमें दर्शायी गई है. इस गजेटियर में मंडल के हिस्से से जुड़ी हुई पुरानी चीजों सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी. जिले के इतिहास में बहुत सारे लोग पीछे हैं. इस गजेटियर के माध्यम से लोगों को इतिहास पता चल सकेगा और नई दृष्टि मिलेगी.इतिहास का पहला गजेटियर हिंदी में हुआ लॉन्चउन्होंने कहा कि गजेटियर का पहला भाग और दूसरा भाग दोनों हमने जानबूझकर हिंदी में रखे हैं क्योंकि हिंदी भाषा में अभी तक के इतिहास में यह पहला गजेटियर हमने लॉन्च किया है. मुरादाबाद के लोगों के लिए यह बहुत ही हर्ष का विषय है.FIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 20:58 IST

Source link