Janmashtami 2022 पर मथुरा-वृंदावन के मंदिरों में रौनक ही रौनक, मन मोह लेंगी ये तस्वीरें

admin

News18 हिंदी - Hindi News



आज देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिवस को जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है. भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था, इसलिए अष्टमी तिथि का विशेष महत्व है. इस बार जन्माष्टमी 18 और 19 अगस्त दोनों ही दिन मनाई जा रही है. कुछ जगहों पर 18 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई. हालांकि, मथुरा और वृंदावन में आज यानी 19 अगस्त को जन्माष्टमी है. इसके लिए भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर सजकर पूरी तरह से तैयार हैं. भक्तों की भीड़ दर्शन करने को मथुरा से लेकर वृंदावन के मंदिरों में उमड़ पड़ी है.



Source link