जानिए मेरठ में क्यों तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग को लेनी पड़ी एनसीआरटीसी की मदद

admin

जानिए मेरठ में क्यों तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग को लेनी पड़ी एनसीआरटीसी की मदद



मेरठ:-सोचिए अगर आप मॉर्निंग वॉक कर रहे हों और अचानक से आपके सामने तेंदुआ आ जाए,तो क्या होगा.जी हां कुछ इसी तरह का मंजर मेरठ Meerut के पल्लवपुरम फेज pallavapuram phase-2 में देखने को मिला.जब डॉक्टर राजकुमार चौधरी अपने छत पर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे.तभी उनकी अचानक से उनकी नजर तेंदुए Leopard पर पड़ी.जिसे देखकर उनके होश उड गए.उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों को शोर मचाकर बताया.जिसके बाद शोर सुनकर तेंदुए ने भी एक लंबी छलांग भरी और एक मकान में जाकर बैठ गया.जिसके बाद क्षेत्र वासियों ने पुलिस की टीम को और वन विभाग की टीम को सूचना दी.
तेंदुए ने फुर्ती से तोड़ा जालहस्तिनापुर के जंगलों से आए तेंदुए को वन विभाग द्वारा एक घर के पास जाल में जकड़ लिया गया था.लेकिन तेंदुए ने फुर्ती दिखाते हुए जाल को तोड़ दिया और वहां से भाग निकला.जिसके बाद वहां का मंजर कुछ अलग ही देखने को मिला.क्षेत्रवासी आगे-आगे भाग रहे थे और तेंदुआ उनके पीछे.जिसको जहां जगह मिली उसने वहां छुप कर अपनी जान बचाई.
3 साल के तेंदुए को पकड़ने में लगे 10 घंटेतीन साल के तेंदुए को पकड़ने में वन विभाग को काफी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.क्योंकि तेंदुआ इतना फुर्तीला था कि कर्मचारियों को भी इधर से उधर दौड़ रहा था.हालांकि बाद में वह झाड़ियों के बीच खाली प्लॉट में जा घुसा.वन विभाग की टीम ने दिल्ली से भी टीम बुलाई थी और विशेषज्ञों के साथ रेस्क्यू किया.बताते चलें कि तेंदुए को पकड़ने के लिए एनसीईआरटीसी से भी मदद ली गई थी.जिसमें कि उनकी लिफ्ट मशीन मंगाई गई थी.तेंदुए ने 10 घंटे में 8 ठिकाने बदले.सुबह आठ बजे के करीब इलाके में घुसे तेंदुए को शाम छह बजे तक पकड़ लिया गया.वन विभाग के डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि तेंदुए को सुरक्षित शिवालिक वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया है.
रिपोर्ट:- विशाल भटनागर ,मेरठ

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: मेरठ



Source link