जानिए क्या है प्रतिष्ठा द्वादशी, त्रेता युग सी सजेगी अयोध्या, अनुराधा पौडवाल से लेकर मालिनी अवस्थी तक गाएंगी गीत

admin

जानिए क्या है प्रतिष्ठा द्वादशी, त्रेता युग सी सजेगी अयोध्या, अनुराधा पौडवाल से लेकर मालिनी अवस्थी तक गाएंगी गीत

अयोध्या. यूपी के अयोध्या में प्रभु राम की पहली वर्षगांठ की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. पिछले साल 22 जनवरी को प्रभु राम अपनी मंदिर में 500 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद विराजमान हुए थे. हिंदी तिथि के अनुसार 11 जनवरी को इसकी पहली वर्षगांठ बनाई जाएगी.

पहली वर्षगांठ तीन दिवसीय मनाई जाएगी. इस मौके पर साधु, संतों के अलावा विशिष्ट जन और राम भक्त भी मौजूद रहेंगे. तीन दिनों तक धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा. इस दौरान अयोध्या की सड़कें, गलियां, दुकानें और घर दीपमालाओं से सजे नजर आएंगे.

जिस तरह त्रेता युग में लंका विजय कर प्रभु राम माता सीता और लक्ष्मण के साथ अयोध्या पहुंचे थे तब अयोध्यावासियों ने उनका स्वागत किया था, कुछ वैसा ही नजारा 11 जनवरी से लेकर 13 जनवरी के बीच में अयोध्या में दिखाई देगा.

क्या बोले व्यापारी

इस अवसर के लिए अयोध्या दुल्हन की तरह सज सवर रही है. अयोध्या के व्यापारियों का कहना है कि प्रभु राम की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर हम अपनी दुकानों को दीप माला से सजाएंगे.

व्यापारियों ने बताया कि इसका उत्साह अयोध्या के हर घर में देखने को मिलेगा. दुकानों से लेकर चौक-चौराहे को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा.

क्या बोले श्रद्धालु

इन दिनों अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु भी प्रभु राम की नई मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ को लेकर मंत्र मुग्ध दिख रहे हैं. उनका कहना है कि प्रभु राम के मंदिर में विराजमान होने की इसकी खुशी में हम अयोध्या में दर्शन-पूजन करेंगे. प्रभु राम की आरती भी उठाएंगे.

तैयारी में जुटा ट्रस्ट

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि 11 से 13 जनवरी तक अयोध्या में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाई जाएगी. इसे ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ नाम दिया गया है. इस तीन दिनों में अनेक धार्मिक अनुष्ठान होंगे. कुमार विश्वास, मालिनी अवस्थी और अनुराधा पौडवाल जैसे कलाकार प्रभु राम का भजन गाएंगे. प्रतिष्ठा द्वादशी को लेकर ट्रस्ट ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
Tags: Ayodhya latest news, Ayodhya Mandir, Local18FIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 22:46 IST

Source link