आगरा. दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारतों में शुमार ताजमहल घने कोहरे की चादर में लिपट गया है. आगरा में सुबह-सुबह घना कोहरा छाए रहने से महताब बाग पहुंचे पर्यटकों को ताजमहल के दीदार होने में काफी दिक्कत हुई. कोहरे के कारण ताजमहल पूरी तरह से धुंध में गायब हो गया है, जिससे पर्यटक निराश नजर आए.
चूंकि शुक्रवार को ताजमहल पर्यटकों के लिए बंद रहता है, ऐसे में पर्यटक महताब बाग व्यू प्वाइंट पर जाकर ताजमहल का दीदार करते हैं. लेकिन बीते शुक्रवार को यमुना पार से ताजमहल का दीदार नहीं हो पाया क्योंकि ताजमहल धुंध और कोहरे के आगोश में था.
मायूसी चेहरे परदुनिया की सबसे खूबसूरत इमारत का दीदार करने के लिए देश के कोने-कोने से पर्यटक आगरा आते हैं. इन दिनों घने कोहरे के चलते ताजमहल की स्पष्ट तस्वीरें लेना भी मुश्किल हो गया है. बीते शुक्रवार को देश-विदेश से आए पर्यटकों को ताजमहल देखने का मौका नहीं मिल पाया, जिसकी मायूसी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दी.
सात डिग्री पहुंचा पाराआगरा में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, शहर का न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. आने वाले दिनों में ठंड और घना कोहरा बने रहने की संभावना है. विशेषज्ञों के अनुसार, ताजमहल पर कोहरे का असर सुबह के समय अधिक रहता है. आगरा में ठंड और कोहरे का असर जारी है. आने वाले दिनों में मौसम ऐसा ही रहेगा.
Tags: Agra news, Agra news today, Local18, Taj mahalFIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 21:32 IST