बहराइच. बहराइच के बौंडी इलाके में स्थित एक गांव के पास स्थित नहर की पटरी के किनारे अज्ञात लोगों ने चार सुरंगे खोद डालीं. ग्रामीणों ने नहर के किनारे सुरंग बने होने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं ग्रामीणों में इस सुरंग को लेकर तरह-तरह की चर्चा चल रही है. हालांकि पुलिस सभी पहलू को ध्यान में रख कर जांच कर रही है.गौरतलब है कि बहराइच जिले के मैला सरैया गांव के निकट स्थित नहर पटरी में मंगलवार रात को अज्ञात लोगों ने चार सुरंग खोद डाली. इसकी जानकारी होने पर पुलिस जांच में जुट गई है. साथ ही निगरानी के लिए सिपाहियों को भी लगा दिया गया है.बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामगढ़ी के मजरा मैला सरैया गांव के निकट नहर की पटरी बनी हुई है. नहर पटरी में अज्ञात लोगों ने चार स्थान पर बड़ी-बड़ी सुरंग खोद डाली है. बुधवार सुबह जब आसपास के लोग शौच के लिए नहर के किनारे गए तो नहर की पटरी पर बने सुरंग को देखकर हैरान रह गए.गांव में अफवाहों का बाजार गर्मथानाध्यक्ष बौंडी ज्ञान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुट गयी है. उधर ग्रामीणों ने भी तरह-तरह की चर्चाएं करनी शुरू कर दी हैं. ग्रामीण गहरी सुरंग खोदने के पीछे कोई साजिश मान रहे हैं. थानाध्यक्ष ज्ञान सिंह ने बताया कि सुरंग के संबंध में घुमंतू प्रजातियों के लोगों से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही मामले की सच्चाई की पड़ताल के लिए चार अतिरिक्त सिपाहियों को भी लगाया गया है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.क्यों बनाई गई सुरंग?थाना अध्यक्ष बौंडी ने बताया है अधिकतर इस तरह की सुरंग का इस्तेमाल शिकारी जंगली सूअर को पकड़ने के लिए करते है या फिर किसी तांत्रिक ने किया होगा. जांच की जा रही है. इस सुरंग के पांच रास्ते बनाये गए हैं.ताकि जंगली सूअर इन सुरंगों मे फंस जाए और वापस ना निकल पाए .शिकारियों की बहुत पुरानी तकनीक है शिकार करने की.FIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 20:00 IST