IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम भले ही रविवार को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ IPL मैच 12 रन से हार गई, लेकिन करूण नायर की विस्फोटक बल्लेबाजी ने फैंस का दिल जीत लिया. करूण नायर (Karun Nair) दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने 40 गेंदों पर 89 रन ठोक दिए. करूण नायर ने 222.50 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 12 चौके और 5 छक्के उड़ाए. टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए तिहरा शतक जड़ने वाले इस धाकड़ बल्लेबाज ने एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी का दरवाजा खटखटाया है.
सिद्धू ने करूण नायर का किया घोर अपमान!
दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच रविवार को खेले गए IPL मैच में कमेंट्री के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने करूण नायर और डोमेस्टिक क्रिकेट में उनके किए बेहतरीन प्रदर्शन का मजाक उड़ाया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने करूण नायर पर अपने एक बयान से विवाद खड़ा कर दिया है. हिंदी कमेंट्री के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने करूण नायर पर एक अपमानजनक टिप्पणी की. नवजोत सिंह सिद्धू ने व्यंग्यात्मक लहजे में करूण नायर पर कमेंट करते हुए कहा, ‘जंगल में मोर नाचा, किसने देखा?’
(@Sports_Himanshu) April 13, 2025
सिद्धू ने अचानक इस बयान से मचाया बवाल
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ‘हिंदी में एक कहावत है, जंगल में मोर नाचा, किसने देखा? जिसका मोटे तौर पर मतलब है कि अगर कोई नहीं देख रहा है तो जंगल में नाचने का क्या मतलब है? इसका तात्पर्य है कि नायर ने घरेलू क्रिकेट में चाहे कितना भी अच्छा प्रदर्शन किया हो, जब तक कि वह आईपीएल के मंच पर अच्छा प्रदर्शन नहीं करते, तब तक इसका कोई मतलब नहीं है.’
‘जंगल में मोर नाचा किसने देखा’
नवजोत सिंह सिद्धू यहीं नहीं रुके, उन्होंने IPL की तुलना वर्ल्ड कप से की और भारतीय घरेलू क्रिकेट के महत्व को कमतर बताया. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ‘आईपीएल एक वार्षिक वर्ल्ड कप है, जिसमें दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, जबकि रणजी ट्रॉफी एक जंगल की तरह है. चाहे आप वहां कितना भी अच्छा प्रदर्शन करें, इसका कोई महत्व नहीं है. उन्होंने आगे कहा, ‘वह रणजी ट्रॉफी थी. यह आईपीएल है, कुलीन खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप. आप यहां अच्छा प्रदर्शन करें, और लोग आपको नोटिस करेंगे.’
करुण नायर ने मचाया था तूफान
नवजोत सिंह सिद्धू की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर फैंस को पसंद नहीं आई है. कई लोगों का मानना है कि घरेलू क्रिकेट भारतीय क्रिकेट की रीढ़ है और इसका सम्मान किया जाना चाहिए. कई लोग घरेलू स्तर पर आगे बढ़ने वाले खिलाड़ियों के प्रति अधिक सम्मानजनक रवैया अपनाने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि करुण नायर ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से तूफान मचाया था. करुण नायर ने पिछले घरेलू सीजन में 9 शतक ठोके थे. करुण नायर ने एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी के लिए दावा ठोका है.