जंगल का ये खतरनाक जानवर पिंजरे में हुआ कैद, किसान को बनाया था अपना शिकार, देखें वीडियो

admin

जंगल का ये खतरनाक जानवर पिंजरे में हुआ कैद, देखें वीडियो

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 09, 2025, 08:39 ISTLakhimpur News: लखीमपुर खीरी के निघासन क्षेत्र में आदमखोर तेंदुआ से लोगों में दहशत थी. आखिरकार वन विभाग की टीम में आदमखोर तेंदुआ कैद हो गया. तेंदुआ के कैद होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. X

आदमखोर तेंदुआ वीडियो सोशल हाइलाइट्सलखीमपुर खीरी में आदमखोर तेंदुआ पकड़ा गया।तेंदुए के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.तेंदुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.लखीमपुर खीरी: यूपी में लखीमपुर खीरी जनपद के निघासन क्षेत्र में दहशत का पर्याय एक आदमखोर तेंदुआ बना हुआ था. ऐसे में वन विभाग द्वारा लगाएं पिंजरे में आखिरकार देर रात में कैद हो गया. बता दें कि तेंदुआ भोजन की तलाश में पिंजरे के पास पहुंचा था. इसी दौरान वह पिंजरे में कैद कर लिया गया. इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. निघासन क्षेत्र में लगातार आदमखोर तेंदुआ के हमले से एक किसान की मौत हो हो गई थी, जिस कारण किसान अपने खेतों की ओर नहीं जा पा रहे थे. वहीं, आदमखोर तेंदुआ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम द्वारा सरसों के खेत में पिंजरा लगाया गया था.

तेंदुआ के हमले से किसान की मौत

जानकारी के अनुसार निघासन क्षेत्र के बैलहा डीह गांव में नंदकिशोर अपने सरसों के खेत में सरसों की कटाई कर रह थे. इसी दौरान अचानक तेंदुआ ने किसान नंदकिशोर पर हमला कर दिया था, जिससे किसान की मौत हो गई थी. वही तेंदुआ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम द्वारा मृतक नंदकिशोर के खेत में पिंजरा लगाया था. जहां तेंदुए ने नंदकिशोर पर हमला किया था.

पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ

पिंजरे में बंधी बकरी का शिकार करने के लिए तेंदुआ पिंजरे में घुसा और इसमें कैद हो गया. पकड़े गए तेंदुएं को लुधौरी वन रेंज ले जाया गया. वहां तेंदुए को देखने वाले की भीड़ एकत्र हो गई. इसी दौरान लोगों ने आदमखोर तेंदुआ का वीडियो बना लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल दिया.जानकारी के अनुसार तेंदुआ की निगरानी के लिए वन विभाग की ओर से चार कैमरे भी लगाए गए थे.

वन रेंजर ने बताया

वन रेंजर गजेंद्र  सिंह ने बताया कि तेंदुए की सेहत और सही उम्र के बारे में तो डॉक्टर ही जांच के बाद बता सकते हैं, लेकिन यह तेंदुआ नर है. दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों से निकालकर रिहायशी इलाकों में पहुंचा था. हालांकि तेंदुए से अब लोगों का खतरा टल गया है.
Location :Lakhimpur,Kheri,Uttar PradeshFirst Published :February 09, 2025, 09:05 ISThomevideosजंगल का ये खतरनाक जानवर पिंजरे में हुआ कैद, देखें वीडियो

Source link