07 भीड़ को संभालने लिए वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी राज के नेतृत्व में सीओ मुगलसराय आशुतोष, आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह, जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, सीएसजी एनके मिश्र, एचआई अभिषेक यादव और स्काउट गाइड की टीम लगी रही.