जानी-दुशमन बना सांप, युवक को 10 बार काटा, पूरी रात बैठा रहा लाश के पास, परिजन बोले – हैरानी इस बात की है… – meerut Amit kumar bitten by snake 10th times unbelievably serpent sit whole night under dead body mysterious case not move know weird reason

admin

राहुल त्रिपाठी ने लपका गजब कैच, पहले ही ओवर में मार्करम को भेजा पवेलियन

Last Updated:April 14, 2025, 20:02 ISTMeerut News : मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर सादात में अमित उर्फ मिक्की नामक युवक को सांप ने सांप ने एक या दो बार नहीं बल्कि पूरे 10 बार डसा. इतना ही नहीं अमित को डसने के बाद भी सांप उसके पास से हट…और पढ़ेंMeerut News : मेरठ में युवक को सांप ने 10 बार काटा, पूरी रात बैठा रहा लाश के नीचे…मेरठ. मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर सादात में अमित उर्फ मिक्की नामक युवक की सांप के डसने से मौत हो गई. 25 साल के अमित को सांप ने एक या दो बार नहीं बल्कि पूरे 10 बार डसा. उसके शरीर पर सांप के डसने के 10 जगह निशान मिले हैं. इतना ही नहीं रातभर अमित को डसने के बाद भी सांप उसके पास से हटा नहीं, बल्कि लाश के नीचे दबकर बैठा रहा.

सुबह जब घरवालों ने लाश को हिलाया तो नीचे सांप मिला. बाद में सपेरे को बुलवाकर सांप पकड़वाया. इसके बाद घरवाले अमित को डॉक्टर के पास लेकर गए लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. अमित उर्फ मिक्की बहसूमा का रहने वाला था. चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था. विवाहित मिक्की के तीन बच्चे भी हैं. घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है. गांववालों ने बताया कि अमित मजदूरी करता था. रोजाना की तरह शनिवार को भी मजदूरी करके रात 10 बजे घर लौटा था.

घर लौटने के बाद खाना खाकर सो गया. सुबह करीब साढ़े पांच बजे जब घरवाले उसे कमरे में जगाने पहुंचे तो देखा उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी. बार-बार आवाज लगाने के बाद भी वो उठा नहीं. घरवालों ने उसे हिलाया तो शरीर के नीचे सांप बैठा मिला. उसके शरीर पर 10 जगह सांप काटने के निशान मिले. इसके बाद परिजनों ने शोर मचा दिया. मौके पर पड़ोसी पहुंचे. महमूदपुर सिखेड़ा से सपेरे को बुलवाया गया जो सांप पकड़कर ले गया. वहीं सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घरवाले पहले अमित को अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :April 14, 2025, 20:02 ISThomeuttar-pradeshजानी दुशमन बना सांप, युवक को 10 बार काटा, पूरी रात बैठा रहा लाश के पास

Source link