James Anderson selected his best playing-11 in history Muttiah Muralitharan not in team | जेम्स एंडरसन ने चुनी इतिहास की सर्वश्रेष्ठ Playing-11, इस महान बॉलर को न चुनकर चौंकाया

admin

James Anderson selected his best playing-11 in history Muttiah Muralitharan not in team | जेम्स एंडरसन ने चुनी इतिहास की सर्वश्रेष्ठ Playing-11, इस महान बॉलर को न चुनकर चौंकाया



James Anderson All Time XI: दुनिया के महान गेंदबाजों में शुमार और सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले पेसर जेम्स एंडरसन ने अपनी टेस्ट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11 चुनी है. अपनी इस टीम में इंग्लैंड के दिग्गज ने चार भारतीयों को शामिल किया है. एंडरसन की इस टीम में तीन एक्टिव क्रिकेटर्स हैं, जिनमें से दो भारतीय हैं. एंडरसन ने दुनिया के सबसे महान बॉलर मुथैया मुरलीधरन को अपनी इस टीम में जगह नहीं देकर सबको हैरान किया. 
दो एक्टिव भारतीय प्लेयर्स को जगह
एंडरसन की चुनी टीम में स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दो एक्टिव भारतीय क्रिकेटर्स हैं. इसके अलावा उन्होंने पूर्व विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले महान सचिन तेंदुलकर के रूप में दो अन्य भारतीयों को भी चुना है.
Jimmy Anderson All Time XI (TalkSport Cricket):
1. Alastair Cook.2. Virender Sehwag.3. Virat Kohli.4. Joe Root.5. Sachin Tendulkar.6. Andrew Flintoff.7. Rishabh Pant.8. Shane Warne.9. Stuart Broad.10. Glenn McGrath.11. Dale Steyn. pic.twitter.com/2vklTuLh21
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 26, 2024
अपने देश के इन खिलाड़ियों को किया शामिल
इंग्लैंड के लिए टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली वर्तमान बल्लेबाज जो रूट को एंडरसन ने अपनी टीम में शामिल किया है. इसके अलावा दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टर कुक को भी उन्होंने टीम से जोड़ा. इसके अलावा एंड्रयू फ्लिंटॉफ भी उनकी इस टीम में हैं. एंडरसन के बाद इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले स्टुअर्ट बोर्ड को भी जगह मिली है.
एंडरसन ने इन 11 खिलाड़ियों को चुना
एलिस्टर कुक, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, जो रूट, सचिन तेंदुलकर, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, ऋषभ पंत, शेन वॉर्न, स्टुअर्ट ब्रॉड, ग्लेन मैक्ग्रा, डेल स्टेन.




Source link