हाइलाइट्सबुलंदशहर के मुख्य मार्केट में अतिक्रमण देखकर चढ़ा ASP अनुकृति शर्मा का पारा अतिक्रमण देखकर अनुकृति शर्मा ने व्यापारियों को 48 घंटे में हटाने की वार्निंग दी बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में शुक्रवार देर शाम गश्त पर निकलीं एएसपी अनुकृति शर्मा ने जाम और अतिक्रमण को देखकर व्यापारियों को चेतावनी दे डाली. एएसपी ने स्पष्ट लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 48 घंटे में अतिक्रमण नहीं हटा तो सभी व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा. एएसपी अनुकृति शर्मा का व्यापारियों को चेतावनी देने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.
दरअसल, मार्केट के व्यापारियों ने रोड को चारों ओर से घेर रखा है, जिससे आम जनता व राहगीरों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. एएसपी अनुकृति शर्मा आज जब बुलंदशहर के प्रमुख मार्केट में पहुंची तो चारों ओर अतिक्रमण के चलते पूरा रास्ता जाम मिला, जिसके बाद मैडम का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. इसके बाद उन्होंने मार्केट को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए व्यापारियों को चेतावनी दे डाली. एएसपी मैडम ने कहा कि अगर 48 घंटे के अंदर पूरा मार्केट अतिक्रमण मुक्त नहीं मिला तो सभी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा. फिलहाल सभी को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है, जिसके बाद से व्यापारी परेशान है. व्यापारियों को दी गई चेतावनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.मार्केट को किया जाएगा अतिक्रमण मुक्त एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि अब प्रमुख मार्केट के अंदर अतिक्रमण नहीं किया जाएगा और चार पहिया वाहन व ई-रिक्शा भी अंदर नहीं जाएंगे. पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी. अगर किसी ने अतिक्रमण किया तो उसकी खैर नहीं है. उसके खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी. फिलहाल सभी को अवगत कराया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bulandshahr news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : November 26, 2022, 09:47 IST
Source link