Jalaun News: Instagram वाली गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी, जबरन बन गया दूल्हा, जानिए किससे हुई शादी

admin

Jalaun News: Instagram वाली गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी, जबरन बन गया दूल्हा, जानिए किससे हुई शादी

Last Updated:March 27, 2025, 07:09 ISTJalaun News: जालौन में सोशल मीडिया पर बनी दोस्ती प्यार में बदली और प्रेमी प्रदीप सिंह ने प्रेमिका श्यामा से मिलने गुजरात से गांव पहुंचकर शादी कर ली. परिजनों ने दोनों की जबरन शादी करवा दी. शादी का वीडियो वायरल ह…और पढ़ेंJalaun News; प्रेमिका से मिलने पहुंचे लड़के की करवाई शादी हाइलाइट्सप्रेमी प्रदीप ने प्रेमिका श्यामा से जबरन शादी की.सोशल मीडिया पर बनी दोस्ती प्यार में बदली.शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.जालौन. उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से एक दिलचस्प खबर सामने आई है. यहां एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका से चोरी-छिपे मिलने का खामियाजा भुगतना पड़ा. गुजरात में काम करने वाले इस युवक की दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक लड़की से हुई थी. कुछ ही समय में इंस्टाग्राम पर हुई यह दोस्ती प्यार में बदल गई.

कालपी कोतवाली क्षेत्र के बैरई गांव में रहने वाली प्रेमिका से मिलने के लिए प्रेमी गुजरात से गांव पहुंचा. लेकिन जैसे ही वह वहां पहुंचा, प्रेमिका के परिजनों ने उसे पकड़ लिया. मारपीट करने के बजाय, उन्होंने दोनों की शादी मंदिर में करवा दी. इस जबरन शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह प्रेमी और प्रेमिका की तीसरी मुलाकात थी, और इसी तीसरी मुलाकात में उनकी शादी कर दी गई. उधर लड़के के पिता को जब इस शादी का पता चला तो उन्होंने भी बेटे से कह दिया कि अब घर मत आना. लड़की वाले अब कोर्ट में शादी को रजिस्टर करवाने की बात कह रहे हैं.

एक साल पहले इंस्टा पर हुई थी दोस्तीदरअसल, महेवा ब्लॉक के अभैदेपुर गांव निवासी प्रदीप सिंह अहमदाबाद में पानीपूरी का काम करता है. एक साल पहले उसकी इंस्टाग्राम पर दोस्ती ग्राम बैरई निवासी श्यामा से हो गई. इसके बाद यह दोस्ती प्यार में बदल गई. बुधवार को प्रदीप श्यामा से मिलने उसके गांव पहुंचा था. जैसे ही श्यामा प्रदीप से मिलने पहुंची तो ग्रामीणों और परिवार वालों ने उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद दोनों को गांव के ही काली मंदिर ले जाकर शादी करवा दी.

Location :Jalaun,Uttar PradeshFirst Published :March 27, 2025, 07:09 ISThomeuttar-pradeshगर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी, जबरन बन गया दूल्हा, किससे हुई शादी?

Source link