धीर राजपूत/फिरोजाबाद. यूपी के फिरोजाबाद में एक किसान कई सालों से जैविक खेती कर रहा है. और इस जैविक खेती से उन्हें लाखों का मुनाफा हो रहा है. किसान ने जैविक खेती करना फिरोजाबाद में कृषि अनुसंधान द्वारा दी जाने वाली ट्रेनिंग में ही सीखा है. किसान अपने खेतों में अलग-अलग तरह की सब्जियां उगाता है और उन्हें ले जाकर नोएडा- आगरा में बेचता है. जिससे उसे अच्छा मुनाफा होता है.उसने कई तरह की सब्जियों की पौध भी तैयार की है.
फिरोजाबाद के भीखनपुर गांव में रहने वाले राकेश कुमार ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान कहा कि वह पिछले 15 सालों से जैविक खेती कर रहे है.उन्होंने इंटर तक की पढ़ाई की है और यह खेती करना ट्रेनिंग में सीखा है. वह अपने खेतों में चाइनीज कैबेज, रेड कैबेज, ब्रोकली,धनिया, फूलगोभी, पत्ता गोभी समेत कई तरह की सब्जियां उगाते हैं. अपने खेतों में लगभग 15 बीघा में सब्जियां उगाई हुई है. जिसमें उन्हें₹2000 बीघा के हिसाब से खर्च आता आता है.
आगरा, नोएडा के मॉल में बेचता है सब्जी90 से 100 दिनों में यह फसल तैयार हो जाती है और इसे ले जाकर वह बाहर बेचते है.जिससे उसे डेढ़ लाख रुपये से लेकर पौने दो लाख रुपए तक का मुनाफा होता है. राकेश कुमार का कहना है कि लोकल सब्जियों फूल गोभी, पत्ता गोभी को ले जाकर यही पास की सब्जी मंडी में बेच देता है लेकिन वह विदेशी सब्जियों जैसे चाइनीस कैबेज,रेड कैबेज,ब्रोकली की सब्जियों को ले जाकर के नोएडा और आगरा के मॉल में बेचता है. जहां उसे अच्छा पैसा मिलता है और उसे लाखों का फायदा होता है.
.Tags: Farmer, Local18, Vegetable market, VegetablesFIRST PUBLISHED : October 17, 2023, 11:45 IST
Source link