अंजू प्रजापति/रामपुर: तापमान में आ रही गिरावट से मौसम ने अचानक करवट बदल लिया है. अचानक ठंड बढ़ने से बाजार में ऊनी कपड़ों की मांग बढ़ गयी है. लोगों ने बच्चों के लिए ऊनी कपड़ों की अधिक खरीदारी करनी शुरू कर दी है. रामपुर में पहली बार तिरुपति वूलन स्वेटर मार्केट सज गया है. इस बाजार में आपको ट्रेंडी जैकेट, हूडी, स्वेटर आदि बहुत ही सस्ते दामों में मिल जाएगी. अच्छी बात है कि ये सभी रंगों और डिजाइनों में मिल जाएंगे. बस यहां शॉपिंग करने के लिए आपको थोड़ी बार्गेनिंग आनी चाहिए.
रामपुर में शौकत अली रोड पर महिलाओं बच्चों और पुरुषों के लिए डिजाइनर, फैशनेबल, बढ़िया और किफायती दामों में गर्म कपड़ों का तिरुपति बाजार सजा है. जिसमें गर्म कपड़ों की ढेर सारी वैरायटी जैकेट, स्वेटर, वूलन अन्य कई तरह की वैरायटी मिल रही है. यहां 500 रुपये से लेकर 3500 रुपये तक के कपड़े उपलब्ध है. इसके अलावा 20% प्रतिशत डिस्काउंट भी आपको मिल रहा है. जिसमें 350 रुपये में स्वेटर, 800 रुपये में जैकेट और 2000 रुपये तक गर्म कोट बेचे जा रहे है. अन्य कपड़ों की कीमत क्वालिटी के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है. तिरुपति मार्केट 2024 फरवरी तक लगा रहेगा.
मिल जाते हैं सस्ते और अच्छे गर्म कपड़े
दुकानदार जसवीर सिंह ने बताया कि तिरुपती बाजार में 26 बिक्रेता नेपाल से आकर रामपुर में गर्म कपड़े बेच रहे है. मार्केट लगा कर काफी अच्छा रेस्पॉन्स उनको मिल रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम हर वर्ष रामपुर में ग्राहकों के अपेक्षा अनुसार नया फेशनेबल तिरुपति वुलेन मार्केट सजायेंगे. इस मार्केट में लोकल और ब्रांडेड दोनों तरह की दुकानें हैं, इसलिए आप अपनी पसंद और बजट के अनुसार वुलन कपड़े ले सकते हैं. अगर आप क्वालिटी के साथ समझौता नहीं करना चाहते और ब्रांड पहनना चाहते हैं, तो यह मार्केट बेस्ट है.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : December 3, 2023, 15:37 IST
Source link