बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की मां किम फर्नांडीज का निधन 6 अप्रैल 2025 को हो गया. किम को 24 मार्च को स्ट्रोक के बाद मुंबई के बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया था, जहां वे लगातार 13 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करती रहीं.
स्ट्रोक क्या है? स्ट्रोक एक गंभीर मेडिकल कंडीशन है, जिसमें ब्रेन में ब्लड सर्कुलेशन सही तरह से नहीं हो पाता है. इसे इस्केमिक स्ट्रोक भी कहा जाता है. इसके अलावा, कभी-कभी ब्रेन की नसें फटने से ब्रेन ब्लीडिंग हो जाती है, जो कि एक और प्रकार का स्ट्रोक है. यह समस्या आमतौर पर बुजुर्गों में देखी जाती है, लेकिन यह किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रभावित कर सकती है. गर्मी में शरीर अधिक पसीना छोड़ता है, जिससे हाइड्रेशन की कमी हो सकती है, और अगर सही तरीके से पानी नहीं पीते, तो यह स्ट्रोक का कारण बन सकता है.
इसे भी पढ़ें- नारियल पानी पीने से हो गयी 69 शख्स की मौत, कहीं कोकोनट वाटर पीते समय आप तो नहीं कर रहे ये मिस्टेक
महिलाओं में स्ट्रोक का खतरा
हालांकि महिलाओं और पुरुषों में स्ट्रोक की संभावना लगभग बराबर होती है. लेकिन जिस महिला के पीरियड्स 45 वर्ष की आयु से पहले बंद हो जाते हैं, विशेष रूप से 40 वर्ष से पहले उनमें स्ट्रोक का खतरा अधिक होता है.
इन चीजों से बढ़ता है स्ट्रोक का रिस्क
हाई ब्लड प्रेशरअनहेल्दी लाइफस्टाइलस्ट्रेसमोटापाडायबिटीज
महिलाएं न करें इन संकेतों को नजरअंदाज महिलाओं में स्ट्रोक के कुछ लक्षण पुरुषों से अलग होते हैं. ऐसे में यदि आप एक महिला हैं तो मतली या उल्टी, दौरे, अचानक से हिचकी का ज्यादा आना, सांस लेने में तकलीफ, दर्द, बेहोशी या चेतना का नुकसान कमजोरी को बिल्कुल भी हल्के में ना लें. इसके अलावा आंखों से कम दिखाई देना, शरीर के एक हिस्से का सुन्न पड़ना, बोलने और समझने में परेशानी, चलने में दिक्कत जैसे लक्षण स्ट्रोक से जुड़े होते हैं.
इसे भी पढ़ें- इन दो हिस्सों में दर्द है लिवर कैंसर का साइलेंट संकेत, साथ नजर आए ये 6 लक्षण तो डॉ. के पास जाने में न करें देरी
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)