Jack Fraser McGurk failed in international cricket got out duck twice batted explosively in IPL for Delhi Capitals | IPL का शेर, इंटरनेशनल क्रिकेट में ढेर…खूंखार बैटर की हालत खराब, लगाई फेल होने की हैट्रिक

admin

Jack Fraser McGurk failed in international cricket got out duck twice batted explosively in IPL for Delhi Capitals | IPL का शेर, इंटरनेशनल क्रिकेट में ढेर...खूंखार बैटर की हालत खराब, लगाई फेल होने की हैट्रिक



Jack Fraser McGurk Scotland vs Australia T20I: ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है. उसने एडिनबर्ग में खेले गए तीनों मुकाबले में एकतरफा जीत हासिल की. पहले मैच में कंगारू टीम 7 विकेट से जीती थी. उसके बाद उसे 70 रन से जीत मिली. अब ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 में स्कॉटलैंड को 6 विकेट से हरा दिया. कंगारू टीम के लिए इस सीरीज में ट्रेविस हेड और जोश इंगलिश जैसे खिलाड़ियों ने तूफानी पारियां खेलीं, लेकिन एक खिलाड़ी के फेल होने की सबसे ज्यादा चर्चा है.
तीनों मैच में फेल हो गए मैकगर्क
ऑस्ट्रेलिया ने रिटायर हो चुके ओपनर डेविड वॉर्नर की जगह युवा बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क को मौका दिया. मैकगर्क तीनों मुकाबलों में फेल हो गए. यहां तक कि 2 मैच में तो वह खाता भी नहीं खोल पाए. अपने डेब्यू मैच में शून्य पर आउट होने के बाद मैकगर्क ने दूसरे मुकाबले में 16 रन बनाए. अब तीसरे टी20 में फिर से शून्य पर पवेलियन लौट गए. मैकगर्क की बल्लेबाजी ने कंगारू टीम की चिंताओं को बढ़ा दिया, क्योंकि उसे अब इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज में हिस्सा लेना है.
ये भी पढ़ें: कभी सारा तेंदुलकर तो कभी सारा अली खान, 4 लड़कियों से जुड़ा टीम इंडिया के ‘प्रिंस’ शुभमन गिल का नाम
आईपीएल में बनाया नाम
जैक फ्रेजर ने इस साल आईपीएल से अपना नाम बनाया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में काफी रन बरसाए थे. इसके बाद उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया. उन्होंने दिल्ली की टीम को लगभग हर मुकाबले में तूफानी शुरुआत दिलाई. मैकगर्क ने इस कदर तबाही मचाई कि दूसरी टीम के गेंदबाज परेशान हो गए. उन्होंने 234.04 की स्ट्राइक रेट से रन बरसाए थे.
ये भी पढ़ें: इंटरनेशनल क्रिकेट में ये हैं 20000 से ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज, लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम
आईपीएल में मैकगर्क का प्रदर्शन
मैकगर्क ने दिल्ली कैपिल्स के लिए सीजन में 9 मैच खेले. इस दौरान 9 पारियों में उन्होंने 36.67 की बेहतरीन औसत की बदौलत 330 रन बनाए. मैकगर्क की तूफानी पारियों का यह आलम था कि दिल्ली की टीम पावरप्ले में ही बड़ा स्कोर बना लेती थी. उन्होंने आईपीएल में 32 चौके और 28 छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें: टेस्ट सीरीज में भारत के लिए नासूर बनेंगे ये 5 बांग्लादेशी खिलाड़ी! हार का घाव देने में माहिर
तीसरे टी20 में क्या हुआ?
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन बनाए. उसके लिए ब्रैंडन मैकमुलेन ने 39 बॉल पर 56 रन बन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरन ग्रीन ने 3 विकेट लिए. इसके बाद जब कंगारू टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो ग्रीन ने बल्ले से कमाल दिखाया. उन्होंने 39 बॉल पर 62 रन की नाबाद पारी खेली. ग्रीन ने अपनी पारी में 2 चौके और 5 छक्के लगाए. मार्श ने 31 और टिम डेविड ने 25 रन बनाए.



Source link