IVF एक्‍सपर्ट से जानें ट्रीटमेंट में दर्द का सच! कितने लगते हैं इस प्रक्रिया में इंजेक्शन?

admin

IVF एक्‍सपर्ट से जानें ट्रीटमेंट में दर्द का सच! कितने लगते हैं इस प्रक्रिया में इंजेक्शन?



शाश्वत सिंह/झांसी. प्राकृतिक प्रक्रिया से माता-पिता नहीं बन पाने वाले दंपतियों की संतान प्राप्ति की इच्छा पूरी करने के लिए वैज्ञानिकों ने एक प्रकिया खोज निकाली है. इस प्रक्रिया को आईवीएफ (IVF) के नाम से जाना जाता है. आईवीएफ यानी इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (In vitro fertilization) एक प्रक्रिया है जिसमें आर्टिफिशियल तरीके से एंब्रियो को आकार दिया जाता है. यह प्रक्रिया तेजी से पॉपुलर हो रही है. लेकिन, इससे जुड़े कई सवाल भी हैं जो लोगों के मन में बने रहते हैं.आईवीएफ से जुड़े कुछ सवालों के जवाब लोकल 18 आपके लिए लेकर आया है. अक्सर यह बात सामने आती है कि आईवीएफ एक दर्दनाक प्रक्रिया है. इस प्रक्रिया में जो इंजेक्शन लगते हैं वह भी बहुत अधिक हैं. इस मुद्दे पर आईवीएफ एक्सपर्ट डॉ. प्रमोदिता अग्रवाल ने बताया कि दर्द डिपेंड करता है महिला की मेडिकल हिस्ट्री पर. शुरूआत में 12 से 13 इंजेक्शन लगते है जो थोड़ा दर्द दे सकते हैं.क्या दर्दनाक है आईवीएफ़ की प्रक्रियाडॉ. प्रमोदिता के अनुसार इसके बाद ओवा पिक करने की जो प्रक्रिया होती है वह एनेस्थिसीया लगाने के बाद ही दी जाती है. इसके बाद रिकवरी के बाद ही पेशेंट को जल्दी डिस्चार्ज भी कर दिया जाता है. ऐसे में यह कहना की आईवीएफ एक दर्दनाक प्रक्रिया है पूरी तरह सही नहीं है. कुछ लोगों को दर्द होता है लेकिन उसके कई कारण हो सकते हैं..FIRST PUBLISHED : November 2, 2023, 15:31 IST



Source link