इत्र नगरी में सबसे ज्यादा डिमांड में रहता है ये परफ्यूम, दूर-दूर से खरीदने आते हैं लोग, जानें खासियत

admin

इत्र नगरी में सबसे ज्यादा डिमांड में रहता है ये परफ्यूम, दूर-दूर से खरीदने आते हैं लोग, जानें खासियत

कन्नौज. इत्र नगरी के नाम से मशहूर कन्नौज में आज सैकड़ों किस्म की खुशबू तैयार की जा रही है. नेचुरल इत्रों के प्रयोग से बने कंपाउंड से तैयार की गई नई-नई खुशबू लोगों को खूब पसंद आ रही है. हालांकि इन सब के बीच एक ऐसा इत्र है जो आज भी लोगों की फेवरेट लिस्ट में सबसे ऊपर है. इत्र व्यापारी की मानें तो ऊद एक ऐसा इत्र है जो लोगों के बीच सबसे ज्यादा डिमांड में रहता है. ऊद की करीब 100 से ज्यादा अलग-अलग वैरायटी हैं.

नाम से बिकता हैइत्र की खरीदारी की बात की जाए तो लोग कन्नौज को सबसे अधिक पसंद करते हैं. उन्हें पता रहता है कि यहां सबसे अच्छी क्वालिटी का इत्र मिलेगा क्योंकि यहां बड़ी मात्रा में इसका प्रोडक्शन होता है. इसी क्रम में  ऊद का भी इत्र आता है जिसे खरीदने लोग कन्नौज ही आते हैं. इस इत्र की बहुत सारी वैरायटी होती हैं जैसे गुलाब ऊद, जैस्मिन ऊद, वनीला ऊद, लेमन ऊद वगैरह. लोग अपनी च्वॉइस से खरीदारी करते हैं.

क्या है खासियतइस इत्र की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये वुडी नोट पर होता है क्योंकि उसका इत्र बहुत महंगा होता है, इसलिए इत्र व्यापारी ने भारतीयों के लिए यह विशेष वुडी नोट का इत्र तैयार किया है. इसमें नगरमोथा, संदल ऑयल सहित कई तरीके की जड़ी बूटियों का प्रयोग किया गया है.क्या है रेटइसके रेट की बात की जाए तो इसमें प्रयोग की जाने वाली जड़ी बूटियां और वुडन नोट के आधार पर इसका रेट ऊपर नीचे होता है. साधारण तौर पर ₹800 से शुरू होकर ₹2000 तक प्रति 10 ग्राम तक में ये आसानी से मिल जाता है.

क्या बोले इत्र व्यापारीइत्र व्यापारी निशीष तिवारी बताते हैं कि कन्नौज में इस इत्र की बहुत डिमांड रहती है. लोग इसके नाम पर ही खरीदारी करने आते हैं. गल्फ कंट्रीज में ये काफी पसंद किया जाता है पर महंगा होने के कारण कई लोग चाहकर भी इसे नहीं ले पाते हैं. इसका थोड़ा सस्ता वर्जन यहां तैयार किया गया है जिसकी लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं. ये खास इत्र लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. कीमत भी बजट में है.
Tags: Kannauj news, Local18, News18 uttar pradeshFIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 11:12 IST

Source link