अंजली शर्मा/कन्नौज. खुशबू की नगरी के नाम से फेमस कन्नौज जिले में अब क्रिकेट के धुरंधर तैयार होंगे. जिले में अब तक कोई भी क्रिकेट की अकादमी नहीं थी. समाज कल्याण विभाग मंत्री की पहल ने युवाओं के लिए जल्दी ही जिले में पहली क्रिकेट एकेडमी खोली जाएगी. जहां पर युवाओं को उनके हुनर और प्रतिभा को और निखारने के लिए विशेषज्ञ की निगरानी में प्रशिक्षण दिया जाएगा.
आज के समय में पूरे भारत में सबसे ज्यादा क्रिकेट का क्रेज युवाओं में बढ़ रहा है. ऐसे में कन्नौज जैसे छोटे जिले में अब तक क्रिकेट अकादमी ना होने के चलते यहां के युवाओं को कन्नौज के पास के जिले कानपुर और अन्य जिलों में जाकर क्रिकेट सीखने का प्रशिक्षण लेने जाना पड़ता था. ऐसे में कन्नौज में ही अगर अकादमी खुल जाएगी तो कन्नौज के युवाओं को इसका सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा. इत्र के नाम से मशहूर इतर नगरी में अब यहां के युवा क्रिकेट के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए आगे बढ़ेंगे.
अकादमी में ट्रेनिंग लेकर अपना करियर बना सकेंगे
क्रिकेट अकादमी खोले जाने के लिए समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने पहल शुरू कर दी है. इस पहल से खिलाड़ियों को अपने क्रिकेट के हुनर को नगर में रहकर निखारने में मदद मिलेगी. खिलाड़ी अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर के उच्च स्तर पर क्रिकेट के क्षेत्र में अपना करियर बना सकेंगे. क्रिकेट अकादमी खोले जाने के लिए खेल प्रोत्साहन निधि अकादमी का निर्माण कार्य होगा, जिसके लिए समाज कल्याण मंत्री ने जिलाधिकारी को एक पत्र भी लिख दिया है. जिला क्रीड़ा अधिकारी नूर हसन ने बताया कि क्रिकेट अकादमी खोलने से युवाओं को राहत मिलेगी. उनके स्तर पर अभी तक क्रिकेट से संबंधित कोई भी सुविधा नहीं है. ऐसे में यहां के युवाओं को बाहरी जनपदों में क्रिकेट का प्रशिक्षण लेने के लिए जाना पड़ता है. वहीं, कन्नौज में अगर यह अकादमी खुल जाएगी तो यहां के युवाओं के लिए यह बहुत अच्छा साबित होगा.
.Tags: Cricket new, Kannauj news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 03, 2023, 11:28 IST
Source link