अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ के कोतवाली इगलास क्षेत्र के एक परिवार पर दर्जनभर से ज्यादा एससी/एसटी के मुकदमे व छेड़छाड़ के केस दर्ज हैं. इन मुकदमों से तंग आकर यह परिवार इच्छा मृत्यु की मांग कर रहा है. परिवार के द्वारा अपने घर के बाहर पोस्टर चस्पा दिया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की मांग की गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को अलीगढ़ दौरे पर आने वाले हैं.
पूरा मामला जिला अलीगढ़ के कोतवाली इग्लास के गांव हस्तपुर का है. यहां के एक परिवार पर एससी- एसटी के दर्जनभर से ज्यादा मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं. जिससे पूरा परिवार तबाह हो चुका है. इसको लेकर बीते दिनों गांव में महापंचायत भी की गई थी. महापंचायत के दौरान पंचायत करने वाले लोगों पर ही मुकदमा पुलिस के द्वारा दर्ज किया गया. पुलिस के द्वारा न्याय का आश्वासन देकर पंचायत को खत्म कराया गया.
जब महापंचायत के बाद भी कोई फैसला नहीं हुआ तो पीड़ित परिवार के द्वारा अब मुख्यमंत्री के हाथों फांसी की मांग की गई है. पीड़ित परिवार का कहना है उनकी संपत्ति को सरकार के द्वारा कुर्क कर लिया जाए और उसके बाद उनको फांसी दे दी जाए या फिर उन्हें न्याय दिया जाए.
पीड़ित बुजुर्ग महिला का कहना है कि लंबे समय से उनका परिवार फर्जी मुकदमों से जूझ रहा है. लेकिन आज तक कोई न्याय नहीं मिला. यही कारण है कि उनके द्वारा घर के बाहर पर्चा चस्पा कर इच्छा मृत्यु की मांग की गई है.
आपको बता दें 15 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ आने वाले हैं. उससे एक दिन पहले पीड़ित परिवार के द्वारा इच्छामृत्यु की मांग की गई है. इसको लेकर प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं दूसरी ओर पीड़ित परिवार के द्वारा मांग पूरी ना होने पर आत्मदाह की भी चेतावनी दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Aligarh news, CM Yogi Aditya Nath, UP newsFIRST PUBLISHED : October 14, 2022, 21:58 IST
Source link