Jasprit Bumrah: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होगा. दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से 1 अक्टूबर तक खेली जाएगी. भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से 23 सितंबर तक चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.
इंटरनेशनल क्रिकेट में महारिकॉर्ड बनाएंगे बुमराह
जसप्रीत बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक प्रचंड रिकॉर्ड बना सकते हैं. 30 साल के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट में ‘400’ का जादुई आंकड़ा छूने के करीब हैं. जसप्रीत बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट का आंकड़ा छूने से सिर्फ 3 विकेट दूर हैं. फिलहाल जसप्रीत बुमराह के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 397 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है.
बुमराह के रिकॉर्ड्स
जसप्रीत बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में आसानी से 400 इंटरनेशनल विकेट्स का जादुई आंकड़ा छू लेंगे. जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए अभी तक 70 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 89 विकेट हासिल किए हैं. जसप्रीत बुमराह ने इसके अलावा टीम इंडिया के लिए 36 टेस्ट मैचों में 159 विकेट झटके हैं. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए अभी तक 89 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 149 विकेट हासिल किए हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
1. अनिल कुंबले – 953 विकेट
2. रविचंद्रन अश्विन – 744 विकेट
3. हरभजन सिंह – 707 विकेट
4. कपिल देव – 687 विकेट
5. जहीर खान – 597 विकेट
6. रवींद्र जडेजा – 568 विकेट
7. जवागल श्रीनाथ – 551 विकेट
8. मोहम्मद शमी – 448 विकेट
9. ईशांत शर्मा – 434 विकेट
10. जसप्रीत बुमराह – 397 विकेट
जसप्रीत बुमराह के नाम अनोखा रिकॉर्ड
भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम टेस्ट मैच के एक ही ओवर में सबसे ज्यादा 35 रन बटोरने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. जसप्रीत बुमराह ने जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड के एक ही ओवर में 35 रन बटोर लिए. इस दौरान जसप्रीत बुमराह के बल्ले से 29 रन निकले और बाकी के 6 रन एक्स्ट्रा के तौर पर आए. टेस्ट मैच के एक ओवर में 35 रन भारत की ओर से रिकॉर्ड है. जसप्रीत बुमराह ने हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड तोड़ा था. हार्दिक पांड्या ने अगस्त 2017 में श्रीलंका के खिलाफ एक ओवर में 26 रन बनाए थे. हार्दिक पांड्या से पहले भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने जुलाई 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में 24 रन बनाए थे.