ITI Admission in UP: उत्तर प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अगर आप दाखिला लेना चाहते हैं तो आपके लिए आच्छी खबर है. यूपी सरकार ने अब आईटीआई में दाखिला लेने वाले छात्रों की अंतिम तिथि 29-09-2024 तक बढ़ा दील है. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गाजियाबाद ने कहा है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश की अंतिम तारीख अब 29-09-2024 तक कर दिया गया है. इसलिए जिन छात्रों ने अभी तक दाखिला लिया नहीं लिया है. वह 29 सितंबर 2024 तक दाखिला करवा सकते हैं.
ITI में दाखिला लेने की तारीख बढ़ीआईटीआई का फुल फॉर्म इंडस्ट्रियल ट्रैनिंग इंस्टीच्यूट यानी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान. यह कोर्स करने पर आप सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट नौकरी भी पा सकते हैं. इस कोर्स में भी इंजीनियरिंग के जैसा ही कई ट्रेड होते हैं. इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए 10वीं या कहीं-कहीं 12वीं पास होना जरूरी है. हर राज्यों ने अलग-अलग मानकों की तरह से आयु सीमा निर्धारित की है. आईटीआई करने से आप इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिकल, वेल्डर, कंप्यूटर ऑपरेटर, प्लंबर, फिटर, रिफ्रिजरेशन मैकेनिक या फिर बेकरी और कंफेक्शनरी में दक्षता हासिल कर सकते हैं.
आईटीआई करने से क्या हैं फायदेआपको बता दें कि आईटीआई करने के बाद अपरेंटिसशिप भी आप कर सकते हैं. आईटीआई करने के बाद आप भारतीय रक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (DRDO), रेलवे, टाउनशिप और बड़े-बड़े रिफाइनरी में नौकरी पा सकते हैं. देश के कई विभागों में समय-समय पर आईटीआई करने वालों की भर्ती निकलती रहती है. सेना में भी आप आईटीआई कर नौकरी पा सकते हैं.
फीस कम कमाई ज्यादाआईटीआई कोर्सेज में फिस 5000 से 50000 रुपये के बीच हो सकता है. अलग-अलग राज्यों में थोड़ा-बहुत फीस में अंतर है. हां, प्राइवेट कॉलेजों में फिस थोड़े महंगे हो सकते हैं. इस कोर्स करने के बाद आप इंजीनियरिंग की डिग्री भी हासिल कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश में आईटीआई में दाखिले के लिए अभ्यर्थियों को कॉल लेटर की प्रति, सभी मूल प्रमाण पत्र, अंक पत्रों की प्रमाणित प्रतियां, दो पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना अनिवार्य है. प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करने के लिए अभ्यर्थियों को संस्थान के प्रधानाचार्य से संपर्क करना होगा. चयनित अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भी एसएमएस के जरिए प्रवेश की जानकारी दी जाएगी. चयन परिणाम, इन वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं. http://www.scvtup.in, http://www.upvesd.gov.in/dte. अगर किसी अभ्यर्थी को ज़्यादा जानकारी चाहिए तो वह अपने नजदीकी आईटीआई केंद्र से संपर्क कर सकता है. इन टोल फ्री नंबरों पर 0522-4150500, 7897992063 संपर्क किया जा सकता है.
Tags: Ghaziabad News, Technician posts, UP newsFIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 20:16 IST