ITI करना है? मेरठ में शुरू हुई जबरदस्त स्कीम, फीस सुनकर यकीन नहीं होगा!

admin

IPL 2025: आ गया सबसे बड़ा मैच, विराट vs रोहित, पंड्या ब्रदर्स, सूर्या-बुमराह..

Last Updated:April 06, 2025, 14:30 IST
मेरठ के साकेत स्थित राजकीय आईटीआई में युवा फिटर, इलेक्ट्रीशियन सहित कई तकनीकी ट्रेड में नाममात्र शुल्क पर प्रशिक्षण ले सकते हैं. बोर्ड रिजल्ट के बाद रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और एससी/एसटी छात्रों के लिए कोर्स पूर…और पढ़ेंX

साकेत आईटीआई विशाल भटनागर/ मेरठ- आज के युवा शिक्षा के महत्व को अच्छे से समझते हैं और बोर्ड परीक्षाओं के बाद ही अपने करियर को संवारने की योजनाएं बनाने लगते हैं. ऐसे में व्यावसायिक शिक्षा की ओर बढ़ता रुझान उन्हें बेहतर भविष्य की ओर ले जा सकता है. खासकर आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) में अध्ययन करने वाले युवाओं को तकनीकी दक्षता के साथ नौकरी के बेहतरीन अवसर भी मिलते हैं.

राजकीय ITI दे रहा है तकनीकी शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित मेरठ के साकेत क्षेत्र में स्थित राजकीय आईटीआई युवाओं को विभिन्न ट्रेड में अध्ययन करने का मौका दे रहा है. लोकल 18 की टीम ने इस विषय में संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल से विशेष बातचीत की.

कई तकनीकी ट्रेडों में मिल रहा है प्रशिक्षणनोडल प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल ने बताया कि इच्छुक युवा फिटर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, आरएसी, टूल एंड डाई मेकर, ग्राइंडर, ड्राफ्ट्समैन, मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, वायरमैन, रेडियोलॉजी टेक्नीशियन और अन्य ट्रेडों में अध्ययन कर सकते हैं. बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शुरू की जाएगी.

नाममात्र शुल्क में गुणवत्ता शिक्षाप्रधानाचार्य ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के बाद, छात्रों का एडमिशन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. एडमिशन के समय 300 रुपए कौशल मनी जमा करनी होगी.

40 रुपए प्रति माह फीस

1 वर्ष का कोर्स = ₹480

2 वर्ष का कोर्स = ₹960

कोर्स पूरा होने के बाद कौशल मनी वापस कर दी जाएगी.

एससी/एसटी छात्रों के लिए यह कोर्स पूरी तरह निशुल्क होगा.

सरकारी और निजी क्षेत्रों में मिलता है रोजगारमेरठ में वर्तमान में छह राजकीय आईटीआई संचालित हैं. इन संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र रेलवे, सरकारी विभागों और बड़ी कंपनियों में कार्यरत हैं.इन टेक्निकल कोर्सेज की बाजार में लगातार बढ़ती मांग इसे एक बेहतरीन करियर विकल्प बनाती है.
Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :April 06, 2025, 14:30 ISThomeuttar-pradeshITI करना है? मेरठ में शुरू हुई जबरदस्त स्कीम, फीस सुनकर यकीन नहीं होगा!

Source link