इटावा: 10वीं के छात्र ने अपहरण की रची झूठी कहानी, मांगी 1 लाख की फिरौती; शरीर में कर लिये कई घाव

admin

इटावा: 10वीं के छात्र ने अपहरण की रची झूठी कहानी, मांगी 1 लाख की फिरौती; शरीर में कर लिये कई घाव



हाइलाइट्सइटावा में छात्र ने खुद के अपहरण की रच डाली कहानीबाहर घूमने जाना चाहता था छात्र, शरीर पर कई जगह बनाए चोट के निशानइटावा: जिस उम्र में बच्चा अपने अपने भविष्य की बुनियाद तैयार करता है, उसी उम्र में इटावा के एक छात्र ने ऐसा कार्य कर डाला, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. उत्तरप्रदेश के इटावा में दसवीं पढ़ने वाले एक छात्र का ऐसा कारनामा सामने आया है, जो हर माता पिता को सोचने पर मजबूर कर देगा. यह घटना प्रत्येक माता-पिता को न सिर्फ जाननी चाहिए, बल्कि इससे सचेत होकर सबक भी लेना चाहिए. यह घटना बताती है कि टेक्नोलॉजी के इस युग में अगर बच्चों पर ध्यान न दिया जाए तो वो मोबाइल का कितना गलत इस्तेमाल कर सकते हैं.
इटावा में 10वीं के छात्र ने मोबाइल के कारण अपने ही अपहरण की ऐसी कहानी रची जिसे देखकर पुलिस भी दंग है. इटावा जिले के चकरनगर इलाके के कक्षा दस के एक छात्र अमित यादव ने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी बना कर परिवार को सकते में डाल दिया था. घर से कोचिंग के लिए निकले छात्र ने अपहरण की झूठी कहानी बनाकर अपने ताऊ से एक लाख की फिरौती की मांग कर डाली. छात्र की बरामदगी के बाद जब मामले का खुलासा हुआ तो हर कोई हतप्रभ रह गया.
यह है पूरा मामलामंगलवार (19 जून) को दोपहर करीब 2 बजे जिले के चकरनगर क्षेत्र से 10वीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र अमित यादव लापता हो गया. छात्र के लापता होने से परिजन परेशान हो गए. अमित ने अपने अपहरण की मनगढ़ंत कहानी बनाते हुए ताऊ को फोन कर उनसे एक लाख की फिरौती मांगी. बेटे के अपहरण की बात सुनकर माता-पिता समेत परिजन सकते में आए गए और उन्होंने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई. छात्र के अपहरण की शिकायत पर पुलिस भी सक्रिय हो गई. पुलिस ने टीमें बनाकर खोजबीन शुरू कि तो महज 7 घण्टे में ही अमित को बरामद कर लिया.
रात 9 बजे छात्र मानपुरा गांव के सामने राजपुर रोड पर सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा मिला. छात्र के पेट में ज़ख्म था. पुलिस तत्काल छात्र को अस्पताल ले गयी. इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया, तब जो सच्चाई निकलकर सामने आई उसे देखकर सब हतप्रभ रह गए. छात्र ने पुलिस को बताया कि छात्र का अपहरण नहीं हुआ था बल्कि उसने ने खुद रुपयों के लिए अपने अपहरण की झुठी कहानी रची. छात्र ने अपने शरीर पर कई जगह चोट के निशान बनाने की बात भी कबूली.
इस वजह से रची अपहरण की झूठी कहानीइटावा के पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्र ने खुद ही अपने अपहरण की झूठी कहानी बनाकर पुलिस को परेशान किया. छात्र अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने के लिए बाहर जाना चाहता था, इसलिए उसने अपने ताऊ से एक लाख की फिरौती की मांग की. ताऊ से फिरौती की रकम मांगने के बाद उसने मोबाइल से डायल नंबर को डिलीट भी कर दिया. उसके मोबाइल को खंगालने के बाद पता चला कि वह कई ट्रेनों की लोकेशन भी तलाश चुका था. छात्र मुंबई की यात्रा करना चाहता था. पुलिस ने बताया कि छात्र बाहर घूमने जाना चाहता था इसीलिए रुपयों की चाह में उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी बनाई
पुलिस अधीक्षक ने लोगों से की अपीलपुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने बताया कि नाबालिक बच्चे को कानूनी कार्यवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि आम लोगों से गुजारिश है कि वह बच्चों को सोशल मीडिया के दुरपयोग से बचाएं, जिससे बच्चों को गलत ट्रैक पर जाने से रोका जा सके. जांच के दौरान सामने आया कि अमित यादव ने खाटू श्याम समेत कई जगह घूमने के लिये अपने अपरहण की योजना बनाई. पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने अपील करते हुए कहा कि बच्चों के मॉ बाप को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है. मॉ-बाप को चाहिए कि वो अपने बच्चों की हर गतिविधि पर नज़र रखें कि बच्चे मोबाइल में क्या देख रहे हैं, उनके दोस्त कौन हैं, उनके बीच क्या बातें हो रही हैं.
आपको बता दें कि इसके पूर्व भी जसवंतनगर थाना क्षेत्र और सिविल लाइन थाना क्षेत्र में इस तरह के कई मामले आ चुके हैं जहां नाबालिक बच्चों ने घूमने फिरने के लिये पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिये अपने अपहरण की योजना बनाई. सोशल मीडिया इस कदर मासूम बच्चों के दिमाग पर असर कर रहा है कि वो अपने घूमने और मस्ती करने के लिये कोई भी कदम उठाने से नही चूक रहे हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Etawah news, Etawah Police, Uttarpradesh news, Uttarpradesh policeFIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 22:45 IST



Source link