शंकर, नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Raid Noida) की टीम ने यूपी के पूर्व आईपीएस अधिकारी राम नारायण सिंह (RN Singh IPS) के घर पर छापेमारी की है, जहां से करोड़ों रुपए के खजाने और गहने हाथ लगे हैं. नोएडा के सेक्टर 50 में उनके घर पर बीते तीन दिनों से यह छापेमारी जारी है. बताया जा रहा है कि बरामद रुपयों और गहनों का पूर्व आईपीएस अधिकारी से कोई लेना-देना नहीं है. बुधवार को उनके आवास पर एक लॉकर से करीब सवा दो करोड़ की ज्वेलरी मिली है.
दरअसल, राम नारायण सिंह के आवास में बने लॉकर से जुड़े मामले में इनकम टैक्स विभाग के सर्वे में एक और सफलता हाथ लगी है. इनकम टैक्स की टीम ने एक और संदिग्ध लॉकर मिला है, जिसमें तकरीबन सवा दो करोड़ रुपये की ज्वेलरी है. सूत्रों के मुताबिक, यह लॉकर दिल्ली में रहने वाले एक कारोबारी का है. फिलहाल, आयकर विभाग की टीम वहीं मौजूद है और सर्वे का काम कर रही है. इलसे पहले मंगलवार को छापेमारी में आयकर विभाग को नोएडा में पूर्व आईपीएस के घर के बेसमेंट में कई लॉकर मिले थे, जिनमें करोड़ों रुपये की रकम बरामद की गई.
जैसे ही लॉकर की जानकारी हुई, पूर्व आईपीएस के घर पर लॉकर के मालिक को बुलाया गया और इनकम टैक्स के अधिकारी ने उसके सामने ही लॉकर खोला. लॉकर से जब करोड़ों रुपए की ज्वेलरी निकली तो अधिकारी भी चौंक गए. ज्वेलरी की कीमत करीब सवा दो करोड़ बताई जा रही है. लॉकर से बरामद हुई ज्वेलरी के सिलसिले में अब उस कारोबारी से पूछताछ हो रही है. माना जा रहा है कि आज देर शाम तक इनकम टैक्स द्वारा सर्वे का काम पूरा हो जाएगा पूरा.
सूत्रों की मानें तो सर्वे का काम पूरा होने के बाद गुरुवार को इनकम टैक्स के द्वारा सर्वे के दौरान जब्त बेनामी राशि सहित ज्वेलरी की औपचारिक जानकारी दी जाएगी. बता दें कि सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी राम नारायण सिंह का आवास नोएडा के सेक्टर 50 में स्थित है. सेक्टर 50 के मकान नंबर ए 6 के बेसमेंट में करीब 650 से ज्यादा लॉकर को किराए पर दिया गया था. इस कंपनी के मालिक पूर्व आईपीएस हैं जो कि यूपी कैडर और 1983 बैच के डीजी रैंक के अधिकारी हैं.
आपके शहर से (नोएडा)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: IT Raids, Noida news, Uttar Pradesh News
Source link