दाल सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं. लेकिन कुछ तरह के दाल कमजोर पाचन वालों के लिए परेशानी का सबब भी बन सकते हैं. इन दालों का सेवन गैस, पेट में सूजन और अन्य पाचन समस्याएं पैदा कर सकता है. यहां हम आपको 3 ऐसे ही दालों के बारे में बता रहे हैं, जिसका सेवन आपको तुरंत बंद या कम कर देनी चाहिए यदि आपका डाइजेशन कमजोर है.
अरहर की दाल
अरहर की दाल प्रोटीन का अच्छा स्रोत है, लेकिन इसकी पचने की प्रक्रिया थोड़ी जटिल हो सकती है, खासकर कमजोर पाचन वाले लोगों के लिए. अरहर की दाल में उच्च फाइबर और कार्बोहाइड्रेट्स होते हैं, जो पेट में गैस और सूजन पैदा कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- PCOS के कारण बढ़ रहा बैली फैट, डिनर में खाएं ये हाई प्रोटीन 5 फूड्स, मसल्स भी होंगे स्ट्रांग
मसूर दाल
मसूर दाल प्रोटीन, आयरन और फाइबर से भरपूर होती है. इसे पचाना आसान नहीं होता है. कमजोर पाचन वाले लोग इसे खाए तो इससे गैस, पेट में ऐंठन और डायरिया जैसी समस्याएं पैदा हो सकता है.
चना दाल
चना दाल भी भारतीय भोजन का अहम हिस्सा है, लेकिन यह भी कमजोर पाचन वाले लोगों के लिए सही नहीं मानी जाती है. चना दाल में फाइबर की मात्रा बहुत अधिक होती है, जिससे पेट में गैस और अपच की समस्या हो सकती है. इसके अलावा, चना दाल को पचाने में शरीर को ज्यादा समय लगता है, जिससे पेट में भारीपन और असहजता महसूस हो सकती है.
इसे भी पढ़ें- सिर्फ मर्दों को निशाना बनाता है ये कैंसर, ये 7 लक्षण दिखते ही भागें डॉक्टर के पास, बच जाएगी जान
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.