वसीम अहमद /अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में इसरो के वैज्ञानिक और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सलाहकार डॉ. जगबीर सिंह के नेतृत्व में मौसम के सटीक पूर्वांनुमान में सुधार के लिए आसमान में एक जीपीएस और सेंसर लगा गुब्बारा छोड़ा गया है. जिससे मौसम की सटीक जानकारी प्राप्त हो सकेगी. पिछले कई दिनों से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में इसकी तैयारी चल रही थी, जिसके बाद भूगोल विभाग की दूसरी मंजिल से इस गुब्बारे को आसमान में छोड़ा गया.एएमयू की वाइस चांसलर ने बतायाइस मौके पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर प्रोफेसर नईमा खातून ने इसरो की टीम के साथ-साथ पृथ्वी विज्ञान विभाग के सलाहकार और इस अभियान से जुड़ी एएमयू की टीम की सराहना की. साथ ही कहा कि भूगोल विभाग से मौसम गुब्बारा छोड़ा जाना एक उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि विभाग के लिए यह दुर्लभ उपलब्धि है, क्योंकि यह एक नई पहल के रूप में अपना पहला मौसम गुब्बारा छोड़कर शताब्दी वर्ष का जश्न मना रहा है.200 किलोमीटर के दायरे की मिलेगी जानकारीवहीं, जानकारी देते हुए पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सलाहकार डॉ. जगवीर सिंह ने बताया कि यह जो आपको इनफॉरमेशन मिलेगी. मौसम विभाग की तरफ से यहां पर अभी टेंपरेचर, ह्यूमैनिटी, हवा के प्रेशर की जानकारी मिल रही थी. अब इस बैलून के प्रयोग से लगभग 7/8 किलोमीटर ऊंचाई और करीब 200 किलोमीटर के दायरे की सटीक जानकारी रहेगी. इस वैलून के रिजल्ट्स का अध्ययन करके इसके डाटा को यूज किया जाएगा और फिर मौसम का अध्ययन किया जाएगा. यह महत्वपूर्ण शहर है, इसलिए अलीगढ़ के अलावा और जगह भी प्रयास किया जा रहा है.FIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 11:04 IST