PSL 2024 Winner, Islamabad United: पाकिस्तान सुपर लीग 2024 का खिताबी मैच बेहद ही रोमांचक रहा. इस्लामाबाद यूनाटेड ने शानदार खेल दिखाते हुए आखिरी गेंद तक चले इस मैच को 2 विकेट से अपने नाम कर ट्रॉफी जीती. मोहम्मद रिजवान की टीम मुल्तान सुल्तान को करीबी हार का सामना करना पड़ा. टॉस रिजवान ने जीता और बल्लेबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 159 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में इस्लामाबाद की टीम ने आखिरी गेंद पर 163 रन बनाकर यह मैच अपने नाम कर लिया. इस्लामाबाद के हीरो रहे हुनैन शाह, जिन्होंने चौका जड़कर टीम को चैंपियन बनाया.
इफ्तिखार-उस्मान की मेहनत पर फिरा पानी पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान टीम को इफ्तिखार अहमद और उस्मान खान ने 159 रन के संघर्षपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. टीम के 14 रन पर 2 बल्लेबाज आउट हो चुके थे. इसके बाद उस्मान खान ने 40 गेंदों में 57 रन की सूझबुझ भरी पारी खेलकर टीम को कुछ हद तक संभाला. उनकी इस पारी में 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. हालांकि, दूसरी तरफ से लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा, लेकिन अंत में इफ्तिखार अहमद ने 20 गेंदों में नाबाद 32 रन की तेज तर्रार पारी खेली. उनकी इस पारी में 3 चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे. उनकी इस मेहनत पर पानी फिर गया.
जीत में चमके इमाद-गप्टिल
इस्लामाबाद की खिताबी जीत में इमाद वसीम और मार्टिन गप्टिल चमके, जिन्होंने टीम को चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया. वसीम ने घातक गेंदबाजी करते हुए पहले मुल्तान सुल्तान टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका. उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके बाद टारगेट का पीछा करते हुए मार्टिन गप्टिल ने शानदार 50 रन बनाए. उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 3 छक्के लगाए. उनके अलावा 22 गेंदों में 30 रन की पारी विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान ने खेली. वहीं, इमाद वसीम 19 रन बनाकर नाबाद रहे और हुनैन शाह ने जीता का चौका लगाया. हुनैन 1 गेंद में 4 रन बनाकर नॉटआउट रहे.
तीसरी बार चैंपियन बनी टीम
इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम पाकिस्तान सुपर लीग की तीसरी बार विजेता बनी है. 2016 में टूर्नामेंट के ओपनिंग सीजन को भी इस्लामाबाद ने अपने किया था. इसके बाद 2018 में टीम चैंपियन बनी और अब फिर खिताब जीता है. तीन PSL ट्रॉफी जीतने वाली इस्लामाबाद इकलौती टीम है. लाहौर कलंदर्स ने दो बार PSL अपने नाम किया है. 2022 और 2023 में टीम चैंपियन बनी थी. वहीं, मुल्तान सुल्तान की टीम 2021 में खिताब जीती थी.