बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़ियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. माता-पिता अपनी और अपने बच्चों की जान को लेकर फिक्र मंद हैं. यहां पांचवें भेड़िये के पकड़े जाने के बाद अब बस एक लंगड़ा भेड़िया बचा है. यह छठा भेड़िया लगातार महिलाओं और बच्चों को अपना निशाना बना रहा है.
बहराइच में आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए ‘ऑपरेशन भेड़िया’ चलाया जा रहा है. इस भेड़िये को पकड़े के लिए ड्रोन, इंफ्रारेड कैमरे और थर्मल इमेजिंग कैमरे तक की मदद ली गई. इसके अलावा हाथी की लीद, बच्चों के पेशाब से भीगी ‘टेडी डाल्स’, पटाखे आदि का भी इस्तेमाल किया गया. लेकिन यह सारी कवायद लंगड़ा भेड़िया को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. ऐसे में वन विभाग की टीम इसे पकड़ने के लिए अब इश्क वाला फॉर्मूला अपना रही है.
इस आदमखोर भेड़िये को जाल में फंसाने के लिए वन विभाग के अधिकारी उसे मादा भेड़िये का लालच दे रहे. वे छोटे-छोटे लाउडस्पीकर्स पर मादा भेड़िये के चीखने और रोने की ‘प्री रिकॉर्डेड’ आवाज बजा रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि बेहद शातिर यह लंगड़ा भेड़िया मादा की आवाज सुनकर खिंचा चला आएगा और जाल में फंस जाएगा.
बहराइच के डिस्ट्रिक्ट फॉरेट ऑफिसर (डीएफओ) अजीत प्रताप सिंह ने कहा, ‘इस बार हम आदमखोर भेड़िये को पकड़ेने के लिए एक नया प्रयोग कर रहे हैं. हम लाउडस्पीकर पर मादा भेड़िये के रोने और चीखने की ‘प्री रिकॉर्डेड’ आवाजें बजा रहे हैं. इन लाउडस्पीकर की आवाज सिर्फ इतनी ही रखी गई कि वो ‘असली मादा भेड़िये की आवाज’ लगे.’ उन्होंने उम्मीद जताई कि लंगड़ा भेड़िया अपनी बिछड़ी हुई मादा भेड़िये से मिलती जुलती आवाज से आकर्षित होकर वन विभाग के लगाए जाल के फंस जाए.
बहराइच के महसी तहसील अंतर्गत घाघरा नदी के कछार में स्थित 50 गांवों के हजारों लोग भेड़ियों के हमलों से दहशत में हैं. यहां आदमखोर भेड़ियों ने इस साल मार्च में सबसे पहले एक बच्चे पर हमला कर दिया था, लेकिन जुलाई के बाद से भेड़ियों का हमला बढ़ता जा रहा है. ये भेड़िये अक्सर घरों में सो रहे बच्चों को निशाना बनाते हैं. डेढ़ महीने में भेड़ियों का झुंड महिलाओं और बच्चों समेत दस लोगों की जान ले चुका है. इसके अलावा भेड़ियों ने 35 लोगों को घायल कर दिया है.
भेड़ियों के हमले में जान गंवाने वालों के परिजनों को यूपी सरकार ने पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. घायलों के लिए अलग से कैटेगरी बनाई गई है. भेड़ियों के हमले में जान गंवाने वाले पीड़ित परिजनों को पांच लाख रुपये की मुआवजा राशि मिल चुकी है.
Tags: Bahraich news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 08:30 IST