Ishan Kishan Statement before mumbai indians match against chennai super kings ipl 2023 rohit sharma | IPL 2023: चेन्नई के सामने टॉस जीते तो क्या चुनेंगे रोहित शर्मा? साथी खिलाड़ी ने पहले ही बता दिया!

admin

Share



Chennai Super Kings vs Mumbai Indians, Ishan Kishan Statement : आईपीएल का एल-क्लासिको यानी 9 ट्रॉफी जीतने वाली टीमें आमने-सामने. चेपॉक स्टेडियम में शनिवार 6 मई को फैंस इसी मैच को देखने का लुत्फ उठाएंगे, जब एक तरफ होगी 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और दूसरी तरफ 4 बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स. इस मैच में टॉस काफी अहम रहने वाला है. रोहित शर्मा के टीम साथी ने मुकाबले से पहले बड़ा बयान दिया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ईशान किशन का आया बयान
मुंबई इंडियंस के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल-2023 के मैच से पहले शुक्रवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि वह किसी भी तरह की परिस्थितियों में खेलने को तैयार हैं. ईशान ने संवाददाताओं से कहा, ‘हां, जाहिर है कि यह (टॉस के बाद चयन) मेरा फैसला नहीं है, मुझे लगता है कि टीम मैनेजमेंट तय करेगा कि क्या करना है (हम बल्लेबाजी चुननी है या गेंदबाजी) लेकिन हमारे इरादे बहुत साफ हैं.’
‘टी20 क्रिकेट में चाहिए 1-2 अच्छे ओवर’
ईशान ने आगे कहा, ‘जैसे कि अगर गेंद मारने वाली है तो हम शॉट लगाएंगे क्योंकि आप जानते हैं टी20 क्रिकेट में एक या दो अच्छे ओवर की ही जरूरत होती है. हम जानते हैं कि उनके पास (चेन्नई सुपर किंग्स) बहुत सारे स्पिनर हैं क्योंकि हम इतने साल आईपीएल में खेले हैं और हमें पता है कि खासतौर से चेन्नई में विकेट कैसा होगा इसलिए हम किसी भी तरह के हालात के लिए तैयार हैं.’
अच्छी शुरुआत पर भी बोले किशन
उन्होंने अच्छी शुरुआत के महत्व पर भी जोर दिया. ईशान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब आप इतने बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं तो यह बहुत महत्वपूर्ण होता है, आपको एक अच्छी शुरुआत की जरूरत होती है. आपको पावरप्ले के आपके पक्ष में होने की जरूरत होती है.’ बता दें कि मुंबई के लिए जीत जरूरी है. सुपरकिंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे जबकि मुंबई की टीम छठे स्थान पर है. (PTI से इनपुट)
जरूर पढ़ें
 



Source link