ishan kishan smashed 64 runs in 23 balls in srh intra squad match watch six hitting video | Ishan Kishan: असली पिक्चर तो बाकी है… ईशान किशन ने IPL से पहले दिखाया ट्रेलर, 23 गेंदों में ठोके 64 रन

admin

ishan kishan smashed 64 runs in 23 balls in srh intra squad match watch six hitting video | Ishan Kishan: असली पिक्चर तो बाकी है... ईशान किशन ने IPL से पहले दिखाया ट्रेलर, 23 गेंदों में ठोके 64 रन



Ishan Kishan: आईपीएल 2025 सीजन से पहले मुंबई इंडियंस से बाहर किए गए ईशान किशन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जोरदार वापसी करने के लिए बेताब हैं. 22 मार्च से शुरू होने वाले आगामी आईपीएल सीजन से पहले इस विस्फोटक बल्लेबाज ने छक्कों की झड़ी लगाते हुए मात्र 23 गेंदों में 64 रन की आतिशी पारी खेली. टूर्नामेंट से पहले उन्होंने ट्रेलर दिखा दिया है और अपने इरादे भी साफ कर दिए कि वह गेंदबाजों को बख्शेंगे नहीं.
ईशान किशन की तूफानी पारी
15 मार्च को ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 23 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने SRH के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की. दोनों ने टीम के इंट्रा-स्क्वॉड मैच में पावरप्ले के अंदर ही तेज शुरुआत की. पार्टनरशिप में ईशान किशन अभिषेक से आगे निकलने में सफल रहे. किशन ने सिर्फ 16 गेंदों में ही फिफ्टी ठोक दी. उनकी इस आक्रामक बैटिंग से साफ हो गया कि वह आईपीएल में गेंदबाजों को छोड़ने नहीं वाले.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 15, 2025
मुंबई ने किया था रिलीज
ईशान किशन SRH में शामिल हो गए हैं, क्योंकि 2016 की सीजन के इस विजेता टीम ने उन्हें पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में 11.25 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा था. इससे पहले मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को रिलीज करने का फैसला किया था. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए ईशान संभवतः 3 पर खेल सकते हैं और टूर्नामेंट में SRH के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
टीम इंडिया से बाहर चल रहे किशन
ईशान किशन को 2023 में साउथ अफ्रीका सीरीज के बीच में टीम छोड़ने के बाद नेशनल टीम और बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था. तत्कालीन कोच राहुल द्रविड़ ने किशन से कहा था कि अगर उन्हें भारतीय टीम में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें घरेलू क्रिकेट में वापस जाना होगा. हालांकि, आईपीएल 2025 में अपने प्रदर्शन के दम पर वह टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे खोल सकते हैं.



Source link