Ishan Kishan replaces injured KL rahul for the World test championship final against australia | Team India: WTC फाइनल के लिए राहुल के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान, ये खूंखार बल्लेबाज हुआ शामिल

admin

Share



WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जून में खेले जाने वाले फाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होनी है. इस मैच से पहले दोनों टीमों के स्क्वॉड का भी ऐलान हो चुका है. अब BCCI(भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने चोटिल केएल राहुल के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है. केएल राहुल की जगह टीम इंडिया और आईपीएल में भी खूंखार बल्लेबाजी करने वाले घातक खिलाड़ी को शामिल कर लिया गया है.  कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस खिलाड़ी को मिला मौका
BCCI(भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने सोमवार(8 मई) को चोट के चलते वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हुए केएल राहुल के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. राहुल की तरह ईशान किशन को विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि केएल राहुल मौजूदा आईपीएल सीजन के एक मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद उन्होंने खुद अपडेट देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था कि उन्हें अपनी जांघ की सर्जरी करानी है. इसी कारण से वह आईपीएल 2023 के बचे हुए मैचों और WTC फाइनल से भी बाहर होना पड़ा है.   
स्टैंडबाय प्लेयर्स का भी हुआ ऐलान
बीसीसीआई ने इसके साथ ही स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची भी जारी कर दी है. ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव को स्टैंडबाय खिलाड़ियों के रूप में टीम के साथ लंदन में होने वाले इस मुकाबले के लिए भेजा जाएगा. बता दें, कि ये तीनों ही खिलाड़ी आईपीएल के मौजूदा सीजन में अपनी टीमों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. ऋतुराज पहले आईपीएल 2023 के टीम के मैच से ही बल्ले से आग उगलते नजर आए हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव भी मुंबई इंडियंस के लिए मैच वीनिंग पारियां खेल रहे हैं. तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने भी अपनी आईपीएल टीम के लिए अहम भूमिका निभाई है.           
WTC फाइनल के लिए लिए भारतीय स्क्वॉड 
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (wk).
जरूर पढ़ें 
 



Source link