Ishan Kishan got out in strange manner Hardik Pandya taps on head Kavya Maran got angry SRH VS MI IPL 2025 | ईशान किशन ने ये क्या कर डाला…मुंबई को ‘मुफ्त’ में मिला विकेट, गुस्से से लाल हुईं काव्या मारन

admin

Ishan Kishan got out in strange manner Hardik Pandya taps on head Kavya Maran got angry SRH VS MI IPL 2025 | ईशान किशन ने ये क्या कर डाला...मुंबई को 'मुफ्त' में मिला विकेट, गुस्से से लाल हुईं काव्या मारन



SRH vs MI IPL 2025: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. पहले मैच में 286 रन का स्कोर खड़ा करने वाली यह टीम लगातार रनों के लिए जूझ रही है. टूर्नामेंट के 41वें मैच में भी ऐसा ही देखने को मिला है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम के शुरुआती चार विकेट 25 गेंद के अंदर ही गिर गए. काव्या मारन के हिस्से में एक बार फिर से निराशा आई है. वह हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में गुस्से में नजर आईं.
सनराइजर्स का टॉप-4 फेल
हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया. सनराइजर्स के फैंस ने उनके इस निर्णय का स्वागत किया. उन्हें लगा कि टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने का मौका मिल गया, लेकिन हुआ इसके उलट. पावरप्ले में टीम की हवा निकल गई. ट्रैविस हेड, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा और नीतीश कुमार रेड्डी जल्द ही पवेलियन लौट गए. चारों बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए. हेड का खाता नहीं खुला. अभिषेक 8, नीतीश 2 और ईशान 1 रन बनाकर आउट हो गए.
ये भी पढ़ें: 6, 6, 6, 6, 6…छक्कों की बौछार, 1-2 या 3 नहीं, इन धुरंधरों ने ओवर में लगाए 5 छक्के
खुद ही पवेलियन की लौटे ईशान
ट्रेंट बोल्ट ने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रैविस हेड का विकेट ले लिया. हेड बाउंड्री लगाने के प्रयास में नमन धीर को कैच दे बैठे. उनके बाद बल्लेबाजी के लिए ईशान किशन आए. किशन को बोल्ट और दीपक चाहर की स्विंग के सामने मुश्किलों का सामना करना पड़ा. तीसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए चाहर आए. उनकी पहली गेंद लेग स्टंप से बाहर थी. ईशान ने बल्ला लगाया, लेकिन ऐसा लगा कि वह वाइड थी. तभी ईशान पवेलियन की ओर चल दिए. यह देखकर अंपायर ने उंगली उठा दी. ईशान के पवेलियन लौटते समय मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने उनकी सिर पर हाथ मारा और उनका हौसला बढ़ाया. उनके अलावा मुंबई के कई खिलाड़ी ईशान के पास गए. दरअसल, बाएं हाथ का यह बल्लेबाज पिछले सीजन तक मुंबई इंडियंस की टीम का सदस्य था. उन्हें मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा है.
 

Fairplay or brain fade? 
Ishan Kishan walked but UltraEdge showed he didn’t nick it! 
https://t.co/sDBWQG6BrT #IPLonJioStar  #SRHvMI | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/wGPK0ZbsVR
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 23, 2025
 
Ishan walks for just 1️⃣despite no clear spike on UltraEdge.Few MI players appealed, but he chose to walk, believing he edged it.Kavya Maran looked disappointed, he should have used DRS here#MIvsSRH #IPL2025 #UltraEdge #SRHvsMI #kavyamaran pic.twitter.com/hL3U2qzI7P
— IndiaPulse: News & Trends (@IndiaPulseNow) April 23, 2025
 
काव्या को आया गुस्सा
ईशान जब पवेलियन लौट रहे थे काव्या स्क्रीन पर नजर आईं. वह गुस्से में थीं. सनराइजर्स की बल्लेबाजी को देखकर वह निराश थीं. उनके जले पर नमक छिड़कने का काम रीप्ले ने किया. रीप्ले में साफ नजर आया कि दीपक चाहर की गेंद किशन के बैट से नहीं लगी थी. यह देखकर काव्या के साथ-साथ सनराइजर्स के कोच डेनियल विटोरी और कप्तान पैट कमिंस भी हैरान हो गए. सभी यह सोच रहे थे कि किशन ने रीव्यू क्यों नहीं लिया.
ये भी पढ़ें: SRH vs MI: काली पट्टी बांधकर मौन…पहलगाम आतंकी हमले के बाद सदमे में IPL, हार्दिक-कमिंस ने कही ये बात
अभिषेक-नीतीश ने भी किया निराश
ईशान किशन के आउट होने से हताश काव्या मारन की परेशानी अभिषेक शर्मा और नीतीश कुमार रेड्डी ने भी बढ़ा दी. दोनों ने अपना विकेट आसानी से गंवा दिया. अभिषेक को बोल्ट ने चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर विग्नेश पुथुर के हाथों कैच कराया. उनके बाद पांचवें ओवर की पहली गेंद पर नीतीश ने भी अपना विकेट दे दिया. वह चाहर की गेंद पर मिचेल सैंटनर को आसान कैच दे बैठे. इन दोनों के आउट होने के बाद काव्या का गुस्सा और ज्यादा बढ़ गया. यह टीवी स्क्रीन पर साफ नजर आया.




Source link