Ishan Kishan drop from team india playing 11 IND vs WI 3rd T20I match | IND vs WI: पांड्या के गुस्से का शिकार हुआ ये खिलाड़ी! खराब खेल के चलते टीम से किया गया बाहर

admin

Share



India vs West Indies 3rd T20I: भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का तीसरा मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रही है. टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या इस मैच में नई प्लेइंग 11 से साथ मैदान पर उतरे हैं. उन्होंने टीम से एक ऐसे खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया है जो सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में फ्लॉप रहा था. इस खिलाड़ी ने टी20 फॉर्मेट में अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है.
पांड्या के गुस्से का शिकार हुआ ये खिलाड़ी!तीसरे टी20 में कप्तान हार्दिक पांड्या ने स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को मौका दिया है. जबकि ईशान किशन (Ishan Kishan) को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. ईशान किशन पहले टी20 मैच में 9 गेंदों पर 6 रन बनाने के बाद दूसरे मैच में 23 गेंदों पर 27 रन बनाने में सफल रहे. इस खराब प्रदर्शन के चलते तीसरे मैच में उन्हें बाहर बैठना पड़ा है. वहीं, यशस्वी जायसवाल का टी20 में ये डेब्यू मैच है.
साल 2023 में ईशान किशन का प्रदर्शन
ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इस साल कुल 8 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनका औसत सिर्फ 12.12 का रहा है. इस दौरान उन्होंने कुल 97 रन ही बनाए हैं. वहीं, ईशान किशन (Ishan Kishan) के लिए अभी तक कुल 29 टी20 खेले हैं. जिसमें उन्होंने 24.5 की औसत से 686 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं.
इस खिलाड़ी को भी किया गया बाहर  
कप्तान हार्दिक पांड्या प्लेइंग इलेवन से रवि बिश्नोई को बाहर किया है. रवि बिश्नोई दूसरे टी20 मैच में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे. ऐसे में स्पिन बॉलिंग डिपार्टमेंट में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को शामिल किया गया है.
तीसरे टी20 मैच के लिए भारत की Playing XI
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार.



Source link