ISC Result 2023: 12वीं में कानपुर की आहना ने देश में पाया दूसरा स्थान, यह है सपना

admin

ISC Result 2023: 12वीं में कानपुर की आहना ने देश में पाया दूसरा स्थान, यह है सपना



 अखंड प्रताप सिंह/ कानपुर. यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के परिणाम जारी करने के बाद आप आईएससी बोर्ड के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. एसएससी 10वीं और इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित होते ही कानपुर के स्कूलों में ढोल नगाड़े बजने लगे सभी स्कूलों में रिजल्ट बेहतरीन आया है. जिसको लेकर स्कूलों में जश्न जैसा माहौल दिखाई दिया. आईएससी बोर्ड से 12वीं में कानपुर कि आहना अरोड़ा ने शहर में टॉप किया है. तो वहीं आहना ने देश में दूसरी रैंक लाकर कानपुर का मान बढ़ाया है.कानपुर के द चिंटल स्कूल में पढ़ने वाली अहाना अरोड़ा ने देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वह शहर में 99.5% अंक लाकर पहला स्थान पाया है. आहना ने अपनी जीत का श्रेय अपने अभिभावकों शिक्षक और माता-पिता को दिया है. वही परिणाम घोषित होते हुए छात्र-छात्राओं में जमकर उत्साह देखने को मिला.आहना ने बताया कि वह पढ़ाई को कभी बोझ नहीं समझती थी. हर चीज के लिए टाइम निकालती थी खेलने के लिए अलग टाइम था. पढ़ने के लिए अलग टाइम था. हर चीज का टाइम टेबल निर्धारित था. जिस किसी को भी सफलता प्राप्त करनी है. उसे हर चीज का टाइम मैनेजमेंट करना चाहिए तो सफलता आसानी से मिल सकेगी.मास कम्युनिकेशन का कोर्स करना चाहती हैंआहना ने बताया कि वह अब आगे मास कम्युनिकेशन कर अंग्रेजी पत्रकारिता में अपना कैरियर बनाना चाहती हैं. आहना के पिता डॉ राजेश अरोड़ा चिकित्सक है. वहीं आहना की मां एयरफोर्स में यूडीसी के पद परकार्यरत है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : May 14, 2023, 21:30 IST



Source link