हरिकांत शर्मा/आगरा. एक स्टेशन एक उत्पाद के तहत अब रेलवे स्थानी प्रोडक्ट को बढ़ावा दे रहा है. साथ ही रोजगार के नए अवसर भी तैयार कर रहा है. यात्रा के दौरान अब आप आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर पेठे के साथ-साथ संगमरमर से बनी हुई हस्त निर्मित सामग्री खरीद सकते है. इसके अलावा अब आपको फतेहपुर सीकरी में नॉन खटाई, आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर लेदर से बनी हुई वस्तु भी मिलेगी. इन स्टेशन सहित मंडल के नौ स्टेशन इस योजना के तहत चुने गए है. जल्द ही यहां पर विक्रय केंद्र खोले जाएंगे. जिससे स्थानीय बाजार और उत्पाद को भी लाभ पहुंचेगा.
रेलवे की एक स्टेशन एक उत्पाद योजना से स्थानीय बाजार को तो बढ़ावा मिलेगा. साथ ही नए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. अकेले आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर 1 दिन में 25 हज़ार से अधिक यात्री सफर करते हैं. केंद्र खुलने से यहां पर अच्छी बिक्री होगी. अब यात्रियों को आगरा केंट पर हस्तनिर्मित वस्तुएं, साथ ही आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर लेदर से बनी सामग्री और फतेहपुर सीकरी रेलवे स्टेशन पर फेमस नॉन खटाई मिठाई मिल सकेगी. इस पहल से लोकल फ़ॉर वोकल को भी फायदा पहुंचेगा. यात्री भी अब स्टेशन से ही शहर की फेमस चीज खरीद सकेंगे. मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि पहले चरण में 9 स्टेशनों का चयन किया गया है. इन पर एक स्टेशन एक उत्पाद के तहत केंद्र खोले जाएंगे.
इस योजना के तहत स्टेशन पर खोले गए केंद्र
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर संगमरमर निर्मित सामान, आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर लेदर से बनी हुई वस्तु, ईदगाह रेलवे स्टेशन पर मोटे अनाज और कृत्रिम आभूषण, फतेहपुर सीकरी पर नॉन खटाई, शमशाबाद रेलवे स्टेशन पर हस्त निर्मित गलीचा और अचार, कोसीकला पर दूध और दूध से निर्मित उत्पाद, मथुरा जंक्शन पर भगवान श्री कृष्ण की पीतल की मूर्तियां और पोशाक, गोवर्धन रेलवे स्टेशन पर भगवान श्री कृष्ण की पीतल की मूर्तियां और लड्डू गोपाल की पोशाक.
.Tags: Agra cantt Railway Station, Agra news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 02, 2023, 12:01 IST
Source link