इस वर्ल्ड कप में भारत की हार से बुरी तरह टूट गए थे धोनी, खुद खोल दिया चौंकाने वाला राज

admin

इस वर्ल्ड कप में भारत की हार से बुरी तरह टूट गए थे धोनी, खुद खोल दिया चौंकाने वाला राज



MS Dhoni: 10 जुलाई 2019 का दिन भारतीय क्रिकेट इतिहास में काफी दुखद रहा. मैनचेस्टर के मैदान पर भारत वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल मैच सिर्फ 18 रन से हार गया था. न्यूजीलैंड की टीम ने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया था. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर मौजूद थे, लेकिन उनके रन आउट होते ही भारत की उम्मीदें टूट गईं. यह मैच महेंद्र सिंह धोनी के इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच भी साबित हुआ.
भारत की हार से बुरी तरह टूट गए थे धोनी   
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी ने उस मैच के दौरान खुद की हालत के बारे में खुलासा किया है. एक कार्यक्रम के दौरान महेंद्र सिंह धोनी से एक फैन ने उस पल के बारे में पूछा कि उन्होंने इससे कैसे निपटा. महेंद्र सिंह धोनी ने जवाब देते हुए कहा, ‘यह मुश्किल था, क्योंकि मुझे पता था कि यह मेरा आखिरी वर्ल्ड कप होगा, इसलिए जीतने वाली टीम में होना अच्छा होता.’
(@ChakriDhonii) July 31, 2024

फैंस के सामने आया चौंकाने वाला राज
महेंद्र सिंह धोनी ने आगे कहा, ‘यह दिल टूटने वाला पल था, इसलिए हमने नतीजे को स्वीकार कर लिया और आगे बढ़ने की कोशिश की. थोड़ा समय लगता है और वर्ल्ड कप के बाद थोड़ा समय मिल भी गया. मैंने तो उसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है तो मुझे तो काफी समय मिला. यह दिल टूटने वाला पल था, लेकिन साथ ही आपको इससे बाहर निकलना होता है. इसलिए आपको बस यह स्वीकार करना होता है कि आपने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, लेकिन आप इसे जीतने में सक्षम नहीं थे.’ 
धोनी के रिकॉर्ड्स 
महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए 350 वनडे मैचों में 50.57 की औसत से 10773 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 73 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 183 रन रहा. वनडे में धोनी के नाम 1 विकेट है और उनका बेस्ट प्रदर्शन 14 रन देकर 1 विकेट रहा है. महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट मैचों में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 224 रन रहा. महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए 98 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 37.60 की औसत से 1617 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 56 रन रहा. महेंद्र सिंह धोनी ने 264 आईपीएल मैचों में 39.13 की औसत से 5243 रन बनाए हैं, जिसमें 24 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 84 रन रहा. 
आईसीसी की तीन बड़ी ट्रॉफी पर कब्जा
महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में आईसीसी की तीन बड़ी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ICC टी20 वर्ल्ड कप 2007, वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 और ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2013 की ट्रॉफी जीत चुकी है. धोनी की कप्तानी में इसके अलावा टीम इंडिया साल 2009 में पहली बार टेस्ट में नंबर-1 बनी थी. धोनी ने IPL में भी कमाल करते हुए अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 ट्रॉफी जिताई है. महेंद्र सिंह धोनी ने दिसंबर 2014 में टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास की घोषणा कर दी थी. इसके अलावा धोनी ने साल 2017 की शुरुआत में ही वनडे और टी20 कप्तानी को भी उसी अंदाज में अलविदा कहा, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. अगस्त 2020 में महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया. इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी आखिरी बार वर्ल्ड कप 2019 के दौरान खेलते नजर आए थे. महेंद्र सिंह धोनी हालांकि अब भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं.



Source link