अखंड प्रताप सिंह/कानपुर. स्कूल ऑफ लाइफ साइंस और बायोटेक्नोलॉजी से जुड़ी अनुसंधान को करने के लिए अब कानपुर विश्वविद्यालय को डिपार्मेंट आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने दो करोड़ रुपए की राशि दी है. इन पैसों से लाइफ साइंस और बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कानपुर विश्वविद्यालय नए-नए अनुसंधान और शोध करेगा.
कानपुर विश्वविद्यालय ने अनुसंधान और शोध के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए यहां पर कई विश्व स्तरीय लैब के निर्माण किया गया है. जहां पर विभिन्न लाइफ साइंस बायोटेक्नोलॉजी समेत रासायनिक शोध अनुसंधान किया जा रहे हैं. इसी क्रम में स्कूल आफ लाइफ साइंस एंड बायोटेक्नोलॉजी कानपुर विश्वविद्यालय द्वारा बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम करने के लिए एक ग्रांट का प्रस्ताव भेजा गया था जो स्वीकृत हो गया है जिसके अंतर्गत डिपार्मेंट आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने 1.95 करोड़ रुपए कानपुर विश्वविद्यालय को दिए हैं.
डिपार्मेंट आफ साइंस टेक्नोलॉजी से मिले 2 करोड़ रुपएकानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने कहा कि पहली बार लाइफ साइंस एंड बायोटेक्नोलॉजी को इतनी बड़ी ग्रांट मिली है. यह अनुदान बायोटेक्नोलॉजी और लाइफ साइंसेज से जुड़ी अनुसंधानों के काम आएगा. इसमें फसल को सुधारने बायोमास मूल्यांकन और नई टेक्नोलॉजी और नवीनीकरण ऊर्जा के क्षेत्र में अनुसंधान किए जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि डिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा यह ग्रांट दी गई है. विश्वविद्यालय द्वारा इसका प्रेजेंटेशन दिल्ली में दिया गया था. जिसके बाद अब कानपुर विश्वविद्यालय को यह ग्रांट मिली है. इससे अनुसंधान और शोध को बढ़ावा तो मिलेगा ही इसके साथ ही लाइफ साइंस और बायोटेक्नोलॉजी में कई नई फाइंडिंग्स भी सामने आएंगे.
.Tags: Education, Kanpur news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : November 1, 2023, 20:56 IST
Source link