Is Virat Kohli going to retire Fans were surprised when a picture with Gautam Gambhir came India vs Australia | क्या संन्यास लेने वाले हैं विराट कोहली? गौतम गंभीर के साथ आई तस्वीर तो फैंस की उड़ी नींद

admin

Is Virat Kohli going to retire Fans were surprised when a picture with Gautam Gambhir came India vs Australia | क्या संन्यास लेने वाले हैं विराट कोहली? गौतम गंभीर के साथ आई तस्वीर तो फैंस की उड़ी नींद



India vs Australia 5th Test Match: ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में भारत को 3-1 से हरा दिया. उसने 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भी क्वालीफाई किया. इस सीरीज में विराट कोहली का बल्ला नहीं चला. वह 5 मैचों की 9 पारियों में 190 रन ही बना पाए. उनका औसत 23.75 का रहा. विराट लगातार मैचों में ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर आउट हुए. सिडनी टेस्ट में हार के बाद विराट कोहली की एक तस्वीर वायरल हुई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया.
गंभीर के साथ आई विराट की तस्वीर
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रविचंद्रन अश्विन के रूप में पहले ही संन्यास की घोषणा हो चुकी है, जबकि रोहित शर्मा के सिडनी में अंतिम मैच में अनुपस्थित रहने के बाद खेल के सबसे लंबे प्रारूप से बाहर होने की चर्चा भी तेज हो गई है. हालांकि, सिडनी में 6 विकेट से हार के बाद भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया.
ये भी पढ़ें: सीरीज के सबसे निर्णायक दिन में बुमराह ने क्यों नहीं की गेंदबाजी? दुनिया के सामने खोल दिया राज
कोहली को गले लगाया
गंभीर को कोहली को गले लगाते हुए देखा गया, जब वे मैच के बाद प्रेजेंटेशन शुरू होने का इंतजार कर रहे थे. ऑस्ट्रेलिया में खराब फॉर्म के कारण भारत की टेस्ट टीम में विराट के भविष्य को लेकर भी चर्चा हो रही है, लेकिन कुछ प्रशंसक चिंतित हैं. उन्हें आश्चर्य है कि क्या विराट अपने भविष्य के बारे में भी कोई घोषणा करने वाला है.
 
Gautam Gambhir hugs Virat Kohli. pic.twitter.com/wMcqCgm3q1
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 5, 2025

Is Virat retiring?
— Amar (@amar_Cicketer) January 5, 2025

Retirement?
— Abhishek (@be_mewadi) January 5, 2025

Retirement incoming ? Please give me good news
— GURVINDER SINGH (@rednivrug15) January 5, 2025
 
गंभीर ने किया रोहित-विराट का बचाव
मैच के बाद गंभीर ने कहा कि खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली में उत्कृष्ट प्रदर्शन की ललक है और वे ही टीम के सर्वश्रेष्ठ हित को ध्यान में रखकर टेस्ट क्रिकेट में अपने भविष्य पर फैसला लेंगे. गंभीर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”वे उत्कृष्ट प्रदर्शन की ललक रखने वाले दृढ इंसान है. वे ही तय करेंगे कि भारतीय क्रिकेट के लिये क्या सर्वश्रेष्ठ है. ड्रेसिंग रूम को प्रसन्न रखने के लिये मुझे ईमानदार और सभी के प्रति निष्पक्ष होना होगा. रोहित शर्मा ने शीर्ष स्तर पर जवाबदेही दिखाई है.”
ये भी पढ़ें: Video: विराट ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई ‘सैंडपेपर कांड’ की याद, स्टीव स्मिथ के आउट होते ही ले लिए मजे
घरेलू क्रिकेट खेलने पर जोर
भारतीय कप्तान रोहित ने खराब फॉर्म के कारण खुद को पांचवें टेस्ट से बाहर रखा था. कोहली भी पूरी सीरीज में जूझते रहे और आठ बार स्लिप में कैच देकर आउट हुए. गंभीर ने साफ तौर पर कहा कि वह चाहेंगे कि टेस्ट क्रिकेट को लेकर अगर प्रतिबद्धता है तो सभी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलें. उनका इशारा शायद सीनियर खिलाड़ियों की ओर था जो रणजी ट्रॉफी नहीं खेलते हैं.




Source link