इस विधि से उगाएं कद्दू, पांच हजार की लागत में कमाएंगे पांच लाख

admin

comscore_image

मऊ. अगर हुनर और लगन हो तो नौकरी ही नहीं खेती-किसानी करके भी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. अगर आपके पास तरीका बढ़िया हो और फसल उगाने की तरकीब पता हो तो कम लागत में भी आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

अगर आप भी पांच हजार रुपये की लागत में पांच लाख रुपये की कमाई करना चाहते हैं तो इस खेती के बारे में जरूर जानिए. इस खेती से पांच हजार की लागत में पांच लाख रुपये मात्र दो महीने में कमाया जा सकता है.

लोकल 18 से बात करते हुए इस विधि को अपनाकर खेती करने वाले किसान रमेश मौर्य बताते हैं कि वे हाईटेक तरीके से खेती करते हैं. वे हरे रंग के चंपक कद्दू की खेती करते हैं. आमतौर पर कद्दू तो गोल होता है लेकिन इस हाईटेक तरीके का नतीजा है कि उनका चंपक कद्दू हेयर कलर का लंबा होता है.

केवल बीज का खर्चचूंकि सर्दी के मौसम में गोल कद्दू मार्केट से गायब हो जाते हैं. तब इनका चंपक कद्दू लंबे आकार में मार्केट में आता है. आईटी कर चुके रमेश मौर्य बताते हैं कि जिस विधि से वे खेती करते हैं यदि एक बीघा की खेती हो तो 5 हजार की लागत में आप 5 लाख का मुनाफा कमा सकते हैं. इस खेती को करने के लिए केवल बीज का ही खर्च आता है. इसमें किसी प्रकार की कोई खाद नहीं पड़ती है.

दो महीने में फसल तैयारचंपक कद्दू की खेती करने के लिए सिर्फ गोबर के खाद का इस्तेमाल किया जाता है, जो आसानी से घर में ही तैयार हो जाती है. इस खेती में यदि आप किसी प्रकार का खाद का प्रयोग करते हैं तो यह फसल को काफी नुकसान पहुंचा सकता है. यह खेती एक प्रकार से ऑर्गेनिक खेती में आती है. इसका फल आपकी सेहत को नुकसान नहीं पहुंचाएगा. बीज लगाने के बाद दो महीने में फसल तैयार हो जाती है.
Tags: Hindi news, Local18, Mau newsFIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 23:40 IST

Source link