इस विधि से 1 खेत में एक साथ करें 4 फसलों की खेती…4 गुना बढ़ेगा मुनाफा! बस इन बातों का रखें ध्यान

admin

इस विधि से 1 खेत में एक साथ करें 4 फसलों की खेती...4 गुना बढ़ेगा मुनाफा! बस इन बातों का रखें ध्यान

शाहजहांपुर: बढ़ती जनसंख्या और तेजी से हो रहे शहरीकरण की वजह से कृषि योग्य भूमि लगातार कम होती जा रही है. खेती करने वाले किसानों का दायरा छोटा होता जा रहा है, लेकिन ऐसे में जिन किसानों के पास कम खेत है. वह भी कृषि की आधुनिक तकनीक अपना कर 3 से 4 गुना तक आमदनी ले सकते हैं. आधुनिक तकनीक कृषि लागत को कम करने में और फसल उत्पादन को बढ़ाने में सहायक साबित हुए हैं.

कृषि विज्ञान केंद्र नियामतपुर में तैनात कृषि एक्सपर्ट डॉ. एन सी त्रिपाठी ने बताया कि किसान मल्टी लेयर खेती करके कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. किसान सबसे पहले जमीन में तैयार होने वाली हल्दी, अदरक या आलू की फसल उगा सकते हैं. उसके ऊपर बैंगन, मिर्च या गोभी की सब्जी ले सकते हैं. इसके बाद मचान बनाकर बेलदार सब्जियों की फसल उगाई जा सकती है. बीच में किसान नींबू, आम और अमरूद के पौधे भी लगा सकते हैं. ऐसा करने से किसान एक साथ चार फसल ले सकते हैं.

ऐसे करें खेतीडॉ. एनसी त्रिपाठी ने बताया कि किसान एक ही समय में, एक खेत में कई फसलों की खेती कर सकते हैं. जिससे किसान अपने कम क्षेत्रफल के खेत से अपनी आमदनी को चार गुना कर सकते हैं. लेकिन किसानों को समय, जलवायु और मिट्टी को ध्यान में रखते हुए फसलों का चयन करना होगा. किसान एक ही खेत में जड़ वाली फसलें, सतह पर होने वाली फसलें, मचान विधि से कद्दू वर्गीय सब्जियां और फलदार वृक्षों को लगाकर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं.

सबसे पहले उगाएं जड़ वाली फसलेंडॉ एनसी त्रिपाठी ने बताया कि किसान जड़ वाली फसलों में आलू, चुकंदर, मूली, गाजर, अदरक, हल्दी और अरबी की फसल लगा सकते हैं. किसानों को ध्यान रखना है कि वह अपनी मिट्टी, जलवायु और समय को ध्यान में रखकर फसलों का चयन करें. जिससे उनको कम क्षेत्रफल में अच्छी आमदनी प्राप्त हो.

मौसम के अनुसार करें फसलों का चयनडॉ एनसी त्रिपाठी ने बताया कि जड़ वाली फसलों के बाद किसान सतह के ऊपर भी फसल उगा सकते हैं. किसान उड़द, मूंग, लोबिया, भिंडी और मटर की खेती कर सकते हैं. इतना ही नहीं बैंगन, गोभी, हरी मिर्च और शिमला मिर्च जैसी सब्जियों को भी लगाया जा सकता है.

सतह पर भी उगाएं ये फसलेंडॉ एनसी त्रिपाठी ने बताया कि सतह पर होने वाली फसलों के बाद किसान मचान विधि से कद्दू वर्गीय फसलें कर सकते हैं. जिसमें किसान मचान बनाकर खीरा, ककड़ी, लौकी और तोरई की फसल ले सकते हैं. जिससे सतह पर होने वाली फसल भी सुरक्षित रहेगी. मचान पर कद्दू वर्गीय सब्जियां किसानों को अतिरिक्त आमदनी देंगे.

फलदार वृक्षों से आमदनी होगी चार गुनाडॉ एनसी त्रिपाठी ने बताया कि किसान जड़ वाली फसल, सतह पर होने वाली फसल और मचान विधि के अलावा बीच में फलदार वृक्ष लगाकर अपनी आमदनी को और बढ़ा सकते हैं. किसान कम ऊंचाई वाले पौधे जैसे नींबू, उन्नत किस्म के आम, अमरूद और पपीता की खेती कर सकते हैं. जिससे उनकी सतह और मचान की फसलें भी सुरक्षित रहेगी. फलदार वृक्ष उनको अतिरिक्त आमदनी देंगे.
Tags: Agriculture, Local18, Shahjahanpur News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 20:00 IST

Source link