Intercropping Farming Benefits: आजकल के किसान पारंपरिक खेती के बजाय नई-नई तकनीकों और तरकीबों को अपनाकर कृषि क्षेत्र में बदलाव ला रहे हैं. यूपी के गोंडा जिले के किसान अब एक खेत में एक नहीं, बल्कि एक साथ कई फसलों की खेती कर रहे हैं. सहफसली खेती की ये तकरीब, जो कि एक मुख्य फसल के साथ अन्य सहफसलों का उत्पादन करती है, किसानों के लिए मुनाफे का नया रास्ता खोल रही है. ऐसे में इस आर्टिकल में जानते हैं कैसे सहफसली खेती से किसान ज्यादा लाभ उठा रहे हैं और इसके साथ जुड़ी कुछ खास बातें.