इस टीचर ने बनाया ऐसा बोर्ड, बच्चों को पढ़ाई में आने लगा मजा, मिलने जा रहा है ये ईनाम

admin

इस टीचर ने बनाया ऐसा बोर्ड, बच्चों को पढ़ाई में आने लगा मजा, मिलने जा रहा है ये ईनाम

रिपोर्ट- धीर राजपूत

फिरोजाबाद: यूपी के सरकारी स्कूलों में आपने कॉपी किताबों से तो बच्चों को पढ़ते हुए देखा होगा लेकिन फिरोजाबाद में एक शिक्षक ने नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए पढ़ाई का नजरिया ही बदल दिया है. जी हां,फिरोजाबाद के एक कस्बे में छोटे से प्राथमिक विद्यालय में इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर एक व्हाइट बोर्ड तैयार किया है जिसमें बच्चों को पढ़ने के लिए अलग ही तरीका अपनाया जा रहा है. इस टेक्नोलॉजी की तारीफ लखनऊ तक हो रही है और शिक्षक को अब पुरस्कृत भी किया जाएगा.

गलत उत्तर देने पर जलती है बोर्ड पर लाइटेंफिरोजाबाद के दुर्गा नगर में रहने वाले शिक्षक अरविंद कुशवाह ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि वह 2016 से एका के चित्तर गांव में बने प्राथमिक विद्यालय में पढ़ा रहे हैं. शुरुआत में विद्यालय की स्थिति काफी खराब थी लेकिन उनके पहुंचने के बाद बच्चों के पढ़ाई के लिए नई-नई तकनीक का इस्तेमाल किया.

शिक्षक ने बताया कि उन्होंने इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से बीटेक किया हुआ है और इसका इस्तेमाल वह बच्चों की पढ़ाई के लिए कर रहे हैं. बच्चों के लिए एक वेबसाइट भी तैयार की है जिस पर सारा डाटा उपलब्ध रहता है. इसके अलावा उन्होंने एक व्हाइट बोर्ड को भी बनाया है जिस पर अल्फाबेट के साथ-साथ लाइटें भी लगाई है. वहीं बच्चे जब भी किसी प्रश्न का उत्तर देते हैं तो बॉर्डर पर लाइट जलने लगती है जिसमें रॉन्ग आंसर देने पर रेड लाइट जलती है.

शिक्षक दिवस पर आईसीटी द्वारा किया जाएगा सम्मानितशिक्षक अरविंद कुशवाह ने बताया कि पिछले साल 8 नवंबर को सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी आईसीटी द्वारा एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें उन्होंने अपने टैलेंट को दिखाया था जिसके लिए अब उन्हें शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया जाएगा. वहीं उनके पढ़ाने की टेक्नोलॉजी सबसे अलग थी इसलिए उन्हें इसके लिए चयनित किया गया है.

शिक्षक का कहना है कि प्राथमिक विद्यालयों में हर शिक्षक को अपने हुनर का इस्तेमाल करते हुए बच्चों को पढ़ाने के लिए नई-नई चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए. जिससे बच्चों का रुझान पढ़ाई में बढ़ता रहे.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 19:32 IST

Source link