Last Updated:January 17, 2025, 12:01 ISTChitrakoot Pushkarni Sarovar: चित्रकूट के टिकरिया गांव के समीप बने पुष्कर्णी सरोवर की जहां स्नान करने से कुत्ते या बिल्ली को मारने के हत्या के पाप धुल जाते हैं. पौराणिक मान्यता है कि प्रभु श्री राम जब विराध राक्षस का वध किए थे,तो इसी पुष्कर्णी…और पढ़ेंX
फोटोचित्रकूट : धर्मनगरी चित्रकूट अपने आप में एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है. यहां के कण-कण में भगवान राम माता सीता और लक्ष्मण की यादें बसी हुई हैं. आज हम चित्रकूट के एक ऐसे सरोवर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिसमें स्नान करने से कुत्ते, बिल्ली को मारने के हत्या के पाप धुल जाते हैं. हम बात कर रहे हैं चित्रकूट के टिकरिया गांव के समीप बने पुष्कर्णी सरोवर की, जहां स्नान करने से कुत्ते या बिल्ली को मारने के हत्या के पाप धुल जाते हैं. पौराणिक मान्यता है कि प्रभु श्री राम जब विराध राक्षस का वध किए थे. तो इसी पुष्कर्णी सरोवर में उन्होंने अपना धनुष बाण धोकर स्नान किया था और तालाब को वरदान दिया था कि जो भी व्यक्ति इस सरोवर में बिल्ली या कुत्ते की हत्या के बाद स्नान करेगा, उसके पाप कट जाएंगे.
कुत्ते बिल्ली की हत्या का पापा धोने दूर दूर से आते हैं लोग
वहीं मंदिर के पुजारी ने बताया कि पुष्कर्णी सरोवर के साथ साथ उसका जल हमारे क्षेत्र के लिए बहुत ही पूजनीय है. हमारे क्षेत्र के आसपास 100 से 200 किलोमीटर दूर के लोगो से जब कुत्ते या बिल्ली धोखे से मर जाते हैं. उस पाप को काटने के लिए लोग वहा जाकर स्नान करते है.और उनका पाप कट जाता है. उन्होंने बताया कि यह बात प्रभु श्री राम के समय से जुड़ी है. भगवान राम जब चित्रकूट आए थे. जब वह चित्रकूट से चले तो अमरीश ऋषि की तपोभूमि में गए. तभी इस क्षेत्र में विराध राक्षस था. जिसको श्राप था कि उसका मुंह कुत्ते की तरह रहेगा. ऋषि मुनियों के कहने के बाद श्री राम ने विराध राक्षस का वध किया था.
वध करने के बाद इसी तालाब में स्नान किए थे श्री राम
वध करने के बाद भगवान राम को यह डर था कुत्ते के मुख का यह राक्षस है कहीं ऐसा ना हो की हमको यह पाप लगे तभी प्रभु ने उस तालाब में स्नान करने के बाद इस तालाब को ऐसा आशीर्वाद दिया था कि जो भी कुत्ते बिल्ली को हत्या का पाप काटना चाहेगा उसको यह सरोवर में स्नान कारना होगा. तब से आज तक यह चला आ रहा है.
Location :Chitrakoot,Uttar PradeshFirst Published :January 17, 2025, 12:01 ISThomedharmइस तालाब में नहाने से धुल जाते हैं कुत्ते-बिल्ली को मारने का पाप,जानें मान्यताDisclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.