Is suresh raina IPL career is also over as he is in a bad form, may retire after this season ms dhoni csk | खत्म हुआ इस दिग्गज का करियर? अब धोनी भी नहीं बचा पाएंगे अपना फेवरेट खिलाड़ी!

admin

खत्म हुआ इस दिग्गज का करियर? अब धोनी भी नहीं बचा पाएंगे अपना फेवरेट खिलाड़ी!



नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स के सीनियर खिलाड़ी सुरेश रैना पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. आईपीएल 2021 के पहले चरण में भी रैना अपने बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और दूसरे चरण में भी रैना अपने आप को साबित नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में वो सीएसके के लिए सबसे बड़ी कमजोरी बन चुके हैं.
फिर फ्लॉप हुए रैना
आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई ने जीता हुआ मैच गंवा दिया. रुतुराज गायकवाड़ के शतक के बाद भी धोनी की टीम ये मैच 7 विकेट से हार गई. इस मैच में रैना एक बार फिर फ्लॉप हुए. रैना सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रैना ने अब तक आईपीएल 2021 के 12 मैचों में 160 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत सिर्फ 20 के करीब रहा है.
खराब फॉर्म में चल रहे हैं रैना
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की बात करें तो सुरेश रैना लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं. दूसरे चरण के पहले मैच में भी रैना का बल्ला शांत रहा था. उन्होंने मुंबई के खिलाफ 6 गेंदों में महज 4 रन बनाए थे. ऐसे में रैना का लगाता फ्लॉप होना, सीएसके की बड़ी कमजोरी बन सकता है. जिस वजह से उन्हें टीम से बाहर करने की मांग हो रही है.
क्या इस सीजन के बाद संन्यास लेंगे रैना?
34 साल के सुरेश रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट से तब संन्यास की घोषणा की थी जब धोनी ने क्रिकेट को अलविदा कहा था. खबरे हैं कि ये सीजन धोनी का आखिरी आईपीएल होगा, रैना के लिए भी चीजें ठीक नहीं चल रही हैं ऐसे में हो सकता है कि सुरेश रैना सीजन खत्म होते ही आईपीएल से भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. 
सुरेश रैना का करियर
सुरेश रैना (Suresh Raina) ने टेस्ट क्रिकेट में 768 रन बनाए हैं. इसमें उनकी एक सेंचुरी एक और 7 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. वनडे इंटरनैशनल में रैना ने 226 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 5615 रन दर्ज हैं, जिसमें 5 सेंचुरी और 36 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. रैना का वनडे में बेस्ट स्कोर नाबाद 116 रन रहा. इसके अलावा अगर टी-20 की बात करें तो 78 टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने ने कुल 1605 रन बनाए हैं, टी-20 में रैना ने एक सेंचुरी और पांच हाफ सैंचुरिया बनाई हैं. 
स्पोर्ट्स की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Sports Facebook Page को लाइक करें



Source link