सौरभ वर्मा/रायबरेली: बदलते समय के साथ लोग खेती के साथ पशुपालन का काम बड़े पैमाने पर कर रहे हैं. पशुपालन का काम करने वाले लोग बकरी पालन का काम करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. अगर आप भी बकरी पालन करना चाह रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण है. पशु विशेषज्ञ के मुताबिक, बकरी पालन का काम करने वाले किसान बकरी की खास नस्ल सोनपरी बकरी का पालन करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. यह बकरी पालने वाले किसानों के लिए किसी बैंक एफडी से कम नहीं है. आइए पशु विशेषज्ञ से जानते हैं इस खास नस्ल के बारे में.रायबरेली के राजकीय पशु चिकित्सालय शिवगढ़ के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ इंद्रजीत वर्मा (एमवीएससी वेटनरी) बताते हैं की सोनपरी बकरी कम समय में अच्छा मुनाफा देती है. इस बकरी का मांस काफी स्वादिष्ट होता है. इसी कारण बाजारों में इसके मांस की डिमांड खूब रहती है. लोग इसे बड़े चाव से खाना पसंद करते हैं.ऐसे करें पहचानयह बकरी दिखने में बेहद खूबसूरत होती है और इसके पीठ पर काले रंग की लाइन होती है जो बकरी को खूबसूरत बनाती है. इसके गले पर काले रंग का गोल घेरा होता है. इसके सींग पीछे की ओर मुड़े हुए होते हैं जो इन्हें बेहद खास बनाते हैं. इस नस्ल कि बकरी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, वाराणसी और मिर्जापुर में पाई जाती हैं.महंगी बिकती है यह बकरीLOCAL 18 से बात करते हुए डॉक्टर इंद्रजीत वर्मा बताते हैं कि सोनपरी बकरी अन्य बकरियों की तुलना में काफी महंगी बिकती है क्योंकि इसका मांस औषधीय गुणों से भरपूर होता है. इसके एक वयस्क बकरे का वजन 25 से 28 किलो ग्राम तक होता है. बाजारों में इस नस्ल की बकरी का मीट 200 रुपए से लेकर 250 रुपए किलो तक बिकता है.जबरदस्त होती है रोग प्रतिरोधक क्षमताआगे की जानकारी देते हुए डॉक्टर बताते हैं कि इस खास नस्ल की बकरी की एक प्रमुख विशेषता यह है कि इसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी ज्यादा होती है. इसकी यह खासियत इसे अन्य नस्ल की बकरियों की तुलना में अलग करती है. यह बकरी दूसरे नस्ल की बकरियों की तुलना में एक बार में चार बच्चों को जन्म देती है.FIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 21:50 IST