विशाल तिवारी/सुल्तानपुर: आज के समय में लोग शादी के लिए रिश्ता ढूंढने में किसी मैट्रिमोनी साइट्स या फिर अखबार में विज्ञापन का सहारा लेते हैं और इसके लिए वे अच्छा पैसा भी खर्च करते हैं, लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं सुल्तानपुर के एक ऐसे शख्स के बारे में जिसका नाम मनमोहन मिश्रा है जिन्होंने 1000 से अधिक शादियां निशुल्क करवा दी हैं. उनके पास कई जिलों के लोग रिश्ता पूछने के लिए आते हैं. इसके लिए वह किसी भी प्रकार का कोई शुल्क भी नहीं लेते.
यहां-यहां से आते हैं लोग
लोकल 18 से बातचीत के दौरान मनमोहन मिश्रा ने बताया कि शादी के रिश्ते के लिए उनके पास सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, अयोध्या, अकबरपुर समेत कई जिलों के लोग आते हैं. यहां तक कि बंगाल के लोग जो यूपी से जाकर वहां बस गए, वो लोग भी रिश्ता पूछने के लिए आते हैं.
तैयार करते हैं डायरी
मनमोहन मिश्रा सुल्तानपुर कलेक्ट्रेट में बतौर एक स्टांप विक्रेता हैं और उन्होंने एक डायरी तैयार कर रखी है जिसमें वे वर और वधू पक्ष के बारे में जानकारी नोट किए रहते हैं, जिसको जिस हिसाब से रिश्ते की आवश्यकता होती है, उसको उसी हिसाब से वो रिश्ता बताते हैं और दोनों पक्षों को आपस में मिलवा देते हैं. जिससे शादी संपन्न हो सके.
इसलिए करते हैं यह काम
मनमोहन मिश्रा ने लोकल 18 को बताया कि लड़के लड़कियों की शादी करवाना और दो परिवारों के रिश्ते जोड़ना भी समाज सेवा का ही एक रूप है और अपने कार्यों के साथ-साथ समाज सेवा का भी काम भी करते हैं. इसलिए उन्होंने शादी करवाना शुरू कर दिया. इसके लिए उन्हें समाज में एक नई पहचान मिली है.
कैसे पहुंचें इन तक
अगर आप भी अपने बेटे या बेटी के लिए रिश्ता ढूंढ रहे हैं और आपको रिश्ता नहीं मिल रहा है, तो आपको एक बार मनमोहन मिश्रा के पास जरूर जाना चाहिए. क्योंकि इनके पास कई प्रकार के रिश्ते डायरी में दर्ज रहते हैं. यह आपको सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक सुल्तानपुर कलेक्ट्रेट में मिल जाएंगे. जहां पर ये बतौर स्टांप विक्रेता के रूप में कार्य करते हैं.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 12:53 IST