02 जिला अस्पताल बाराबंकी के चिकित्सक डॉक्टर अमित वर्मा (एमडी मेडिसिन) ने लोकल 18 से बातचीत में बताया सर्दियों के मौसम हरी सब्जियों का सेवन काफी ज्यादा फायदेमंद है. इनमें से मूली एक ऐसी सब्जी है जो ना सिर्फ स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है, बल्कि इसके पत्तों में भी कई अद्भुत गुण पाए जाते हैं. मूली के पत्ते डायबिटीज के मरीजों के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है. इनमें भरपूर मात्रा में आयरन, कैल्शियम, फोलिक एसिड, विटामिन C और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं.